हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष कौन? भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिया बड़ा बयान, BJP को याद दिलाई ये बात
Haryana Politics: हरियाणा में विधानसभा सत्र की शुरुआत 13 नवंबर को हो गई. सत्र तीन दिन चलेगी लेकिन इसमें नेता प्रतिपक्ष नदारद रहेंगे. अब तक कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष पर फैसला नहीं ले पाई है.
Haryana News: हरियाणा में अब तक नेता प्रतिपक्ष का चुनाव नहीं किया गया है जिस पर विरोधी सवाल उठा रहे हैं और कांग्रेस में अंदरुनी कलह होने का दावा किया जा रहा है. इस पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) का जवाब आया है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, ''किसी को कोई दिक्कत नहीं है. प्रस्ताव नेतृत्व को भेज दिया गया है.''
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मीडिया से बातचीत में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, ''मतभेद का सवाल कौन उठा रहा है. पार्टी ने प्रस्ताव भेज दिया है.'' हुड्डा ने कर्नाटक का उदाहरण देते हुए बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा, ''कर्नाटक में मई में सिद्धारमैया सीएम बने थे. नवंबर में नेता प्रतिपक्ष का चुनाव किया गया.''
#WATCH | Chandigarh | Congress leader Bhupinder Singh Hooda says, "They (BJP govt in Haryana) aren't fulfilling any of the promises they made to the people... There is no infighting (within Congress party regarding the state LoP)..." pic.twitter.com/62keF10jzx
— ANI (@ANI) November 13, 2024
हरियाणा में शुरू हो गया विधानसभा सत्र
हाल ही में हुड्डा ने कहा था कि नेता प्रतिपक्ष पर फैसला महाराष्ट्र चुनाव के बाद होगा. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का समापन 20 नवंबर को होगा. हरियाणा में विधानसभा का सत्र शुरू हो गया है जो कि विधानसभा का सत्र 13,14 और 18 नवंबर को चलेगा. ऐसे में हरियाणा का पूरा सत्र बिना नेता प्रतिपक्ष के होगा.
इनेलो ने उठाया था सवाल
सीएम नायब सिंह सैनी ने नेता प्रतिपक्ष का चुनाव ना करने को कांग्रेस का आंतरिक मामला बताया है. हालांकि इंडियन नेशनल लोकदल ने जरूर हमला बोला है. इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला ने कहा कि अगर देश की सबसे पुरानी पार्टी सदन में अपना नेता नहीं चुन पा रही है तो इससे जाहिर होता है कि इनकी हालत कितनी खराब हो गई है. विधानसभा सत्र में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका अहम होती है. वह विपक्षी विधायकों को एकजुट रखते हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का पहला दिन आज, जॉब सिक्योरिटी विधेयक पेश करेगी सरकार