Exclusive: हरियाणा में कांग्रेस के CM चेहरे पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बड़ा बयान, सीटों पर कहा- 'हवा चलती है तो...'
Bhupinder Singh Hooda: भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी ने हरियाणा में पिछले दस सालों में भ्रष्टाचार के अलावा कोई और काम नहीं किया.
![Exclusive: हरियाणा में कांग्रेस के CM चेहरे पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बड़ा बयान, सीटों पर कहा- 'हवा चलती है तो...' Bhupinder Singh Hooda Exclusive on Congress CM Face ahead Haryana Assembly Elections 2024 Exclusive: हरियाणा में कांग्रेस के CM चेहरे पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बड़ा बयान, सीटों पर कहा- 'हवा चलती है तो...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/11/010a50b66150ca10bf067983211f5b511726033194410124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों का ताबड़तोड़ प्रचार जारी है. इसके साथ-साथ पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र हुड्डा ने एक बार फिर हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है. साथ ही उन्होंने खुद के सीएम बनने को लेकर भी बयान दिया है.
भूपेंद्र हुड्डा ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में कहा कि हरियाणा की जनता मन बना चुकी है कि इस बार कांग्रेस की सरकार बनानी है. वहीं खुद के मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि ये पार्टी बाद में तय करेगी. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाना है.
WATCH | BJP के पास बताने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है. BJP ने 10 साल में क्या किया बताए: पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा
— ABP News (@ABPNews) September 29, 2024
संदीप चौधरी की @BhupinderShooda के साथ EXCLUSIVE बातचीत
'सीधा सवाल' स्पेशल Editionhttps://t.co/smwhXURgtc#Haryana #HaryanaElection2024 #BhupinderSinghHooda… pic.twitter.com/rdxAazAFDw
पूर्व सीएम हुड्डा से जब सवाल किया कि पिछले चुनाव में बीजेपी ने कुछ इलाकों में मजबूती पकड़ी थी ये एक चुनौती है या नहीं. इसके जवाब में भूपेंद्र हुड्डा ने कहा ऐसा नहीं है, उस समय देश में हवा थी. हवा होती. जो एक आशा थी वो निराशा में बदल चुकी है और अब छत्तीस बिरादरी ये मन बना चुकी है कि हरियाणा में कांग्रेस को लाना है.
साथ ही उन्होंने बीजेपी के लगाए गए कांग्रेस में गुटबाजी के आरोप को भी सिरे से खारिज कर दिया. उनसे जब पूछा गया कि कुमारी सैलजा और आपके बीच किसी तरह के मतभेद हैं. इसके जवाब में भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस में सभी एकजुट हैं और सभी नेता हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
हरियाणा में BJP का बागी नेताओं पर एक्शन, रणजीत चौटाला समेत 8 को पार्टी से निकाला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)