Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों का ताबड़तोड़ प्रचार जारी है. इसके साथ-साथ पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र हुड्डा ने एक बार फिर हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है. साथ ही उन्होंने खुद के सीएम बनने को लेकर भी बयान दिया है.


भूपेंद्र हुड्डा ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में कहा कि हरियाणा की जनता मन बना चुकी है कि इस बार कांग्रेस की सरकार बनानी है. वहीं खुद के मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि ये पार्टी बाद में तय करेगी. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाना है.


 









पूर्व सीएम हुड्डा से जब सवाल किया कि पिछले चुनाव में बीजेपी ने कुछ इलाकों में मजबूती पकड़ी थी ये एक चुनौती है या नहीं. इसके जवाब में भूपेंद्र हुड्डा ने कहा ऐसा नहीं है, उस समय देश में हवा थी. हवा होती. जो एक आशा थी वो निराशा में बदल चुकी है और अब छत्तीस बिरादरी ये मन बना चुकी है कि हरियाणा में कांग्रेस को लाना है.


साथ ही उन्होंने बीजेपी के लगाए गए कांग्रेस में गुटबाजी के आरोप को भी सिरे से खारिज कर दिया. उनसे जब पूछा गया कि कुमारी सैलजा और आपके बीच किसी तरह के मतभेद हैं. इसके जवाब में भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस में सभी एकजुट हैं और सभी नेता हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें


हरियाणा में BJP का बागी नेताओं पर एक्शन, रणजीत चौटाला समेत 8 को पार्टी से निकाला