Haryana Assembly Election Result 2024: हरियाणा में करीब ढ़ाई घंटे के रुझानों में बीजेपी ने बड़ा उलटफेर करते हुए बहुमत का आंकड़ा पार कर दिया. इस पर कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रतिक्रिया आई. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए दावा किया कि कांग्रेस को बहुमत मिलेगा. कांग्रेस की सरकार बनेगी.
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर 10 बजकर 55 मिनट पर जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी 49 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस 35 सीटों पर आगे है. आईएनएलडी एक, बीएसपी एक और अन्य 4 सीटों पर आगे है.
राज्य में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं. सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 46 है. इसी से जुड़ा सवाल जब मीडिया ने भूपेंद्र हुड्डा से किया तो उन्होंने कहा, "जो रुझान आ रहे हैं उसमें कांग्रेस की सरकार बनेगी. अभी दो राउंड हुए हैं. बीजेपी कहीं बढ़त नहीं बनाएगी. आप देखना जो ट्रेंड आ रहे हैं, कांग्रेस को बहुमत आ रहा है." सीएम पद से जुड़े सवाल पर उन्होंन कहा, "ये पार्टी फैसला करेगी."
क्या आपको सरकार बनाने के लिए किसी से गठबंधन करने की जरुरत पड़ेगी, इस पर उन्होंने कहा, "नहीं, कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी." हरियाणा में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन का श्रेय आप किसे देते हैं, इस पर उन्होंने कहा, "इसका श्रेय मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और पार्टी के नेताओं को जाता है. सबसे बड़ा श्रेय हरियाणा की जनता को जाता है."
बता दें कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा गढ़ी सांपला किलोई से मैदान में हैं. रुझानों में वो इस सीट से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस में सीएम की रेस में हुड्डा का नाम सबसे आगे चल रहा है. हालांकि, वो बार-बार यही कहते रहे हैं कि इसका फैसला आलाकमान को करना है.
Haryana Election Results: जुलाना सीट पर कांग्रेस को झटका देने वाली खबर, विनेश फोगाट पीछे