ईडी की कार्रवाई पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पहली प्रतिक्रिया, 'ये पुराना मामला है, मेरा...'
Bhupinder Singh Hooda News: विधानसभा चुनाव से पहले ईडी की कार्रवाई के बाद पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इस मामले से मेरा कोई लेना-देना नहीं है. वहीं बीजेपी ने उन्हें निशाने पर लिया है.
Bhupinder Singh Hooda On ED: ईडी की कार्रवाई पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि ये पुराना मामला है, मेरा इससे कोई लेना देना नहीं है.
ED ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा और EMAAR और MGF Developments LTD सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में 834 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है. ये संपत्ति गुरुग्राम और दिल्ली के 20 गांवों में स्थित है.
आरोप है कि EMAAR-MGF ने हुड्डा और डायरेक्टर DTCP त्रिलोक चंद गुप्ता के साथ मिलकर सस्ते दामों पर जमीनें हथिया ली थी. इसकी वजह से न केवल लोगों को बल्कि सरकार को भी नुकसान हुआ था.
अनिल विज का निशाना
ईडी की कार्रवाई के बाद से बीजेपी ने हुड्डा के खिलाफ हमले और तेज कर दिए हैं. आज (शुक्रवार, 30 अगस्त) ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने कहा, ''भूपेंद्र सिंह हुड्डा का यह ED मामला पर कहा बहुत बड़ा मामला है.इस आदमी का केस चल रहा है! और वह मुख्यमंत्री बनने का सपने देख रहा है!
उन्होंने आगे कहा, ''इन्होंने किसानों को रुलाया है Section 4, Section 6 लगाकर. किसान सस्ते में अपनी जमीन बेच देता था बिल्डर माफिया इसे खरीद लेता था. यह बहुत बड़ा कांड है. मामले में भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी मिले हुए हैं. उनके कुछ अधिकारी भी मिले हुए थे.''
अनिल विज ने कहा, ''किसी भी हाल में हरियाणा की चाबी, इनके पास नहीं जाने चाहिए. ये मामला पहले से चल रहा है लगातार कोर्ट में केस है!! चुनाव के वक्त FIR दर्ज नहीं हुई. सीबीआई कोर्ट में केस चल रहा है.''
बता दें कि हरियाणा में एक अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. इससे पहले बीजेपी विपक्षी कांग्रेस के खिलाफ भ्रष्टाचार को बड़ा मुद्दा बना रही है. वहीं लोकसभा चुनाव में बड़ी सफलता से उत्साहित कांग्रेस हरियाणा में बेरोजगारी, अग्निवीर और अपराध जैसे मुद्दे गिनाकर वोट मांग रही है.
Rajat Dalal: 'ये तो रोज का काम...', बाइक सवार को टक्कर मारकर बोला रजत दलाल, वीडियो वायरल