Haryana Election Exit Poll Result 2024: हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बन सकती है. आज वोटिंग के बाद आए एग्जिट पोल के नतीजे इसकी ओर इशारा कर रहे हैं. तमाम सर्वे एजेंसियों में दावा किया गया है कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. वहीं बीजेपी काफी पिछड़ती दिख रही है. 


इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस के पक्ष में हरियाणा में लहर चल रही है, भारी बहुमत से कांग्रेस जीतेगी. सीटों के बारे में तो मैं नहीं कह सकता, लेकिन हमारी 60-70 से ज्यादा सीटें आएंगी.


सीएम के सवाल पर हुड्डा का बयान


उन्होंने CM कौन बनेगा के सवाल पर कहा कि इसका फैसला हमरा हाईकमान करेगा, विधायक दल की बैठक में इसका फैसला लिया जाएगा. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा के CM बनने के सवाल पर हुड्डा ने कहा कि सबका अधिकार है. वह हमारी सीनियर लीडर हैं. 






क्या कहते हैं एग्जिट पोल के आंकड़े?


रिपब्लिक मैट्रिज के सर्वे के मुताबिक, कांग्रेस को 90 में से 55 से 62 सीटें मिल सकती है. वहीं 10 सालों तक सत्ता में रही बीजेपी को 18 से 24 सीटें मिल सकती है. जेजेपी को 0 से 3, आईएनएलडी को 3 से 6 और अन्य को 2 से पांच सीटें मिल सकती है.


भास्कर के सर्वे के मुताबिक, कांग्रेस को 44 से 54, बीजेपी को 19 से 29, आईएनएलडी को 1 से 5, जेजेपी को 0 से एक और अन्य को 4 से 10 सीटें मिल सकती है.


हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आठ अक्टूबर को आएंगे. 


Haryana Election Exit Poll 2024: हरियाणा में एग्जिट पोल में BJP को लगा झटका तो अनिल विज क्या बोले?