अशोक तंवर के निशाने पर रहे हैं हुड्डा, कांग्रेस में हुए शामिल तो पूर्व CM ने दिया ये बयान
Ashok Tanwar Joins Congress: हरियाणा में आज विधानसभा चुनाव के प्रचार का शोर थम गया. इस बीच भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
Haryana News: पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने अशोक तंवर (Ashok Tanvar) के कांग्रेस ज्वाइन करने पर कहा कि 'सबका स्वागत है'. हुड्डा की मौजूदगी में अशोक तंवर ने कांग्रेस में वापसी की लेकिन जब सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की तो पोस्ट में उन्होंने राहुल गांधी का जिक्र किया लेकिन हुड्डा का नाम नहीं लिया. हुड्डा से नाराजगी जाहिर करते हुए ही उन्होंने 2019 में कांग्रेस छोड़ दी थी.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, ''ऐसा कोई वर्ग नहीं जो बीजेपी सरकार के अत्याचार से बचा हो. आम तौर पर सरकार चुनाव की अपनी उपलब्धियां गिनाती है मगर बीजेपी के पास बताने के लिए कुछ नहीं था. प्रधानमंत्री प्रचार में आए तो सरकार की कोई उपलब्धि नहीं बताई.'' उन्होंने कहा, ''बीजेपी की अपनी कोई उपलब्धि नहीं है. बीजेपी का शासन जीरो रहा, 10 साल में कुछ नहीं किया बीजेपी ने जबकि हमने 10 सालों में कई इंस्टीट्यूशन बना दिए.''
हुड्डा ने बीजेपी को दिया यह चैलेंज
रॉबर्ट वाड्रा का मुद्दा लगातार बीजेपी उठा रही है. इस पर पूर्व सीएम ने कहा, ''रॉबर्ट वाड्रा के नाम का झूठा प्रचार बीजेपी ने किया. मैं बीजेपी को चैलेंज करता हूं कि वाड्रा को लेकर आरोप लगा रहे हैं उन्हें लेकर कोई सबूत दें.'' ड्रग्स तस्कर के साथ दीपेंद्र हुड्डा को तस्वीरों पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि तस्वीरों से क्या होता है. वो तो कोई भी खिंचवा सकता है.
हिमाचल में फेल नहीं हुई गारंटी- हुड्डा
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा, ''हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष में लहर चल रही है और हमारी पार्टी भारी बहुमत से सरकार बनाएगी.चुनाव जनता लड़ रही है.'' बीजेपी आरोप लगा रही है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की गारंटी फेल हुई है और उसी गारंटी की बात वह यहां भी कर रही है. हुड्डा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''हिमाचल में हमारी गारंटी फेल नहीं हुई.''
ये भी पढ़ें - भूपेंद्र हुड्डा से अशोक तंवर की नाराजगी बरकरार? सोशल मीडिया पोस्ट ने खींचा ध्यान