Farmer's Protest: 'अड़ियल रुख छोड़ जगजीत सिंह डल्लेवाल को मनाएं', भूपेंद्र हुड्डा की केंद्र सरकार से मांग
Farmer's Protest: हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का किसान आंदोलन को लेकर बयान आया है. हुड्डा ने केंद्र सरकार पर अडियल रुख अपनाने का भी आरोप लगाया है.
Bhupinder Singh Hooda on Jagjit Singh Dallewal Health: किसान आंदोलन के चलते जगजीत सिंह डल्लेवाल लगभग 40 दिन से अनशन पर बैठे हैं और उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही है. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjeet Singh Dallewal) के स्वास्थ्य पर चिंता व्यक्त की है. कांग्रेस नेता ने कहा है कि डल्लेवाल की स्थिति गंभीर है और केंद्र सरकार को अड़ियल रुख छोड़ते हुए किसानों की मांगें मानकर तत्काल जगजीत डल्लेवाल का अनशन खत्म करवाना चाहिए.
डल्लेवाल केंद्र सरकार पर फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी समेत किसानों की विभिन्न मांगों को मानने का दबाव बनाने के लिए पिछले 40 दिन से भूख हड़ताल पर हैं. उन्होंने किसी चिकित्सा सहायता लेने से इनकार कर दिया है, जिससे उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया है.
किसानों की मांगें जायज - हुड्डा
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि डल्लेवाल का जीवन सभी के लिए अनमोल है. उन्होंने कहा, ''डल्लेवाल व्यक्तिगत हित के लिए नहीं, बल्कि किसानों की जायज मांगों के लिए अनशन कर रहे हैं.'' वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि किसानों की एमएसपी की कानूनी गारंटी सहित विभिन्न मांगें पूरी तरह से जायज हैं और लंबे समय से लंबित हैं. हुड्डा ने साथ ही दावा किया कि हरियाणा में किसानों को अनाज पर एमएसपी नहीं मिल रही है.
किसान तो केवल वादा याद दिला रहे हैं- भूपेंद्र सिंह हुड्डा
कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, ''बीजेपी ने खुद एमएसपी का वादा कर किसान आंदोलन खत्म कराया था. किसान सरकार को उसका वादा याद दिला रहे हैं. केंद्र को अड़ियल रुख छोड़ना चाहिए.'' हुड्डा ने इस दौरान यह भी कहा कि चाहे दिल्ली की आप सरकार हो या फिर बीजेपी दोनों ही किसान विरोधी है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री दिल्ली की सीएम को चिट्ठी लिखकर शिकायत कर रहे हैं कि किसानों को कमर्शल दर पर बिजली मिल रही है.
हुड्डा ने आगे बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि जिन राज्यों में बीजेपी की सरकारें हैं वहां क्यों नहीं दे रहे. जब हमारी हरियाणा में सरकार थी किसानों को 10 पैसे प्रति यूनिट बिजली दिया करते थे.
ये भी पढ़ें- Weather Update: पंजाब-हरियाणा ने ओढ़ ली कोहरे की चादर, जानें- किस शहर में दर्ज हुआ सबसे कम तापमान?