हरियाणा के पूर्व सीएम और गढ़ी सांपला किलोई से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कुमारी सैलजा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जो भी उनके खिलाफ बोलेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. हुड्डा ने कहा कि कुमारी सैलजा उनकी बड़ी बहन हैं.


माना जाता है कि हरियाणा कांग्रेस तीन गुट हैं. एक गुट हुड्डा, दूसरा गुट सैलजा और तीसरा गुट रणदीप सुरजेवाला का है. सैलजा लोकसभा सांसद हैं और सुरजेवाला राज्यसभा के सदस्य हैं. तीनों ही हरियाणा के कद्दावर नेता हैं. बीते दिनों में हरियाणा में कई बार इन सियासी चर्चाओं की हवा मिली कि कांग्रेस के भीतर तीनों गुट की आपस में बनती नहीं है. हालांकि, तीनों नेता एक साथ मंच पर भी दिखे. अब हुड्डा ने बयान देकर एकजुटता का संदेश दिया है.






भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "सैलजा हमारी बहन हैं. सम्मानित नेता हैं. इस किस्म का कांग्रेस का आदमी कोई बात नहीं कह सकता. बीजेपी का तो काम ही धर्म और जात पात के नाम पर राजनीति करना है. कांग्रेस का नारा है न जात पर न पात पर मुहर लगेगी हाथ पर." 


हरियाणा में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद इस चर्चा ने भी जोर पकड़ा कि कुमारी सैलजा और सुरजेवाला जैसे दिग्गज नेता विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. खुद इन दोनों नेताओं ने भी इच्छा जताई कि वो विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. लेकिन जब कांग्रेस की लिस्ट आई तो इन सांसदों को टिकट नहीं मिला. यहां तक चर्चा सामने आई कि अगर सुरजेवाला और सैलजा मैदान में उतरे तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र हुड्डा भी मैदान में उतरेंगे. दीपेंद्र हुड्डा भी राज्यसभा सांसद हैं.


हरियाणा में BJP-कांग्रेस ने बागियों को मनाया, इन नेताओं ने वापस लिया नामांकन