नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी की हरियाणा चुनाव में एंट्री हो गई है. बिट्टू बजरंगी ने सोमवार (9 सितंबर) को फरीदाबाद एनआईटी सीट से नामांकन दाखिल किया. सोमवार को बिटटू बजरंगी अपने समर्थकों के साथ सेक्टर 12 लघु सचिवालय पहुंचे और नामांकन भरा.


'विधायक बनने पर दो-तीन एफआईआर और होंगी'


मीडिया से बातचीत के दौरान बजरंगी ने कहा, "विधायक बनने पर दो-तीन एफआईआर और होंगी मुझे क्षेत्र की जनता ने अपना उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा है. जनता दुखी है इसलिए बदलाव चाहती है. नेताओं ने एनआईटी की जनता को ठगा है. नेता लाखों-करोड़ों  खर्च कर चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन मेरे पास पैसे नहीं केवल जनता है." 


'लव-जिहाद के खिलाफ उठाता रहूंगा आवाज'


इसके साथ ही बिट्टू बजरंगी ने कहा, "बहन-बेटियों के साथ लव जिहाद होगा तो आवाज उठाता रहूंगा. जनता ने ठाना है कि अबकी बार बदलाव होगा, खेला होगा. सरकार की काम करने की नीयत नहीं है. गाय के लिए करोड़ों रूपए आते हैं लेकिन कहा जाते हैं. कह दूंगा तो एक और केस लगा देंगे."


'इस बार बदलाव तय है'


बिट्टू बजरंगी ने कहा, "दुकानदारों के दुकान नहीं चल रहे. दुकानों में पानी भरा हुआ है. बहन-बेटियों के चलने के लिए रास्ता नहीं है. बच्चे स्कूल नहीं जा सकते. मजदूर वर्ग जितना कमाते नहीं है उससे ज्यादा पैसों का पानी खरीदकर पीते हैं. लोगों में त्राहिमाम मचा है और इस बार बदलाव तय होगा." 


कौन हैं बिट्टू बजरंगी?


बिट्टू बजरंगी का असली नाम राज कुमार है. वो फरीदाबाद के ही निवासी हैं. पिछले साल जुलाई के अंत में हरियाणा के नूंह में हिंसा भड़क गई थी. इसके दो दिन बाद फरीदाबाद पुलिस ने बिट्टू बजरंगी को गिरफ्तार कर लिया था. बिट्टू बजरंगी की पहचान गौ-सेवा और लव जिहाद के खिलाफ अभियान के वजह से है. (लता गौतम की रिपोर्ट)


AAP ने हरियाणा में उतारे उम्मीदवार तो अनिव विज बोले, 'कांग्रेस को आम आदमी पार्टी ने...'