Haryana BJP Candidate list: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में ही जीत के सारे दांव-पेंच खेल दिए हैं. एक तरफ जहां बीजेपी राजनीति में परिवारवाद के खिलाफ मुखर रही है वहीं दूसरी ओर हरियाणा में बीजेपी की राजनीति का मजबूत आधार परिवारवाद रहा है.


तभी तो बीजेपी की पहली लिस्ट में ही परिवारवाद की झलक साफ नजर आ रही है. हरियाणा में बीजेपी ने जीत की संभावना को देखते हुए किसी नेता के पुत्र-पुत्री को टिकट देने से परहेज नहीं किया है. 


किन-किन नेताओं के बेटी-बेटियों को मिला टिकट?
• कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को आदमपुर विधानसभा सीट से बीजेपी ने मैदान में उतारा है. 
• पूर्व मंत्री करतार सिंह भडाणा के बेटे मनमोहन भडाणा को समालखा से टिकट दिया गया है. 
• वहीं केंद्र में राज्यमंत्री बनाए जाने से नाराज चल रहे राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव को बीजेपी ने अटेली विधानसभा से टिकट दिया है. 
• कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाली किरण चौधरी को जहां पार्टी ने पिछले दिनों राज्यसभा भेजा. वहीं, अब उनकी बेटी श्रुति चौधरी को तोशाम सीट से उम्मीदवार बनाया है.
• पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के बेटे सुनील सांगवान को बीजेपी ने चरखी दादरी से मैदान में उतारा है. सुनील सांगवान ने तीन दिन पहले ही जेल सुपरिंटेंडेंट की नौकरी छोड़कर बीजेपी ज्वॉइन की है.


कुल मिलाकर देखा जाए तो जिस परिवारवाद का लेकर बीजेपी लगातार विपक्षी दलों पर निशाना साधती आई है. उसी से खुद परहेज नहीं किया. बीजेपी ने हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाने के लिए बेटी-बेटियों को टिकट दिया है. ये बीजेपी की विधानसभा चुनाव में जीत के लिए बड़े नेताओं से जोर लगवाने की प्लानिंग का हिस्सा भी है. लोकसभा चुनावों में बीजेपी को 10 सीटों में से पांच सीटों पर हार मिली थी. ऐसे में बीजेपी विधानसभा चुनावों में कोई रिस्क नहीं लेना चाहती. 


यह भी पढ़ें: हरियाणा में बीजेपी ने 67 सीटों पर जारी की लिस्ट, CM सैनी की सीट बदली, किसे कहां से टिकट?