Haryana Assembly Elections 2024: बीजेपी ने बुधवार (4 सितंबर) को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने 67 प्रत्याशियों के नामों की पहली लिस्ट जारी की. इसमें केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी कुमारी आरती सिंह राव और हरियाणा के पूर्व सीएम भजनलाल के पोते भव्य बिश्नोई का नाम भी शामिल है. 


बीजेपी ने अहिरवाल समाज के बड़े नेता माने जाने वाले केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव को महेंद्रगढ़ जिले की अटेली विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं, भव्य बिश्नोई को आदमपुर विधानसभ सीट से टिकट दिया गया है.


हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अटेली से मौजूदा विधायक सीताराम का टिकट काट दिया और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव पर भरोसा जाताया है. ऐसा माना जाता है कि आरती राव की राजनीति में सक्रिय तौर से एंट्री कराने के लिए राव इंद्रजीत सिंह ने पिछले चुनावों में भी प्रयास किया था लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया था.


कौन हैं कुमारी आरती सिंह राव?


आरती राव ने पिछले कुछ महीनों में अहीरवाल इलाके की अटेली विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया था. वो अहीरवाल इलाकों में अपने पिता राव इंद्रजीत सिंह के चुनाव प्रबंधन का काम भी देखती रही हैं. इस बार लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान उन्होंने गुरुग्राम सीट पर अपने पिता के लिए कई इलाकों में जाकर चुनाव प्रचार भी किया था.


कुमारी आरती सिंह राव शूटिंग खिलाड़ी रही हैं. उन्होंने साल 2001 और 2012 में शूटिंग वर्ल्ड कप फाइनल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. उन्होंने 4 एशियाई चैंपियनशिप के मेडल भी जीते हैं. उन्होंने साल 2017 में शूटिंग से संन्यास लिया था और तब से वो राजनीति में दिलचस्पी ले रही हैं.


कौन हैं भव्य बिश्नोई?


भव्य बिश्नोई हरियाणा के पूर्व सीएम भजनलाल के पोते हैं. इनके पिता का नाम कुलदीप बिश्नोई और मां रेणुका बिश्नोई हैं. पिता दो बार पूर्व संसद सदस्य और 4 बार हरियाणा विधान सभा के सदस्य रह चुके हैं. उनकी मां, रेणुका बिश्नोई भी हरियाणा विधान सभा की दो बार सदस्य हैं. भव्य बिश्नोई नवंबर 2022 के उपचुनाव में आदमपुर निर्वाचन क्षेत्र से हरियाणा विधानसभा के लिए चुने गए थे.


बता दें कि हरियाणा में एक ही चरण में चुनाव होंगे. यहां 5 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे जबकि वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी.


ये भी पढ़ें:


हरियाणा में कांग्रेस के साथ गठबंधन के सवाल पर मनीष सिसोदिया का बड़ा बयान, जानें क्या बोले?