Haryana BJP on Bhupinder Singh Hooda: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों से कांग्रेस अब तक असंतुष्ट है. कांग्रेस नेता लगातार आरोप लगा रहे हैं कि ईवीएम में गड़बड़ी की गई इसलिए बीजेपी जीती है, वरना कांग्रेस की ही जीत होती. इसको लेकर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. वहीं, ईवीएम में घोटाले के आरोपों को निराधार बताते हुए बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावर है.
बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "हम बार-बार यह बात कह रहे हैं, कांग्रेस इस बात को समझ ही नहीं रही है कि देश की जनता ने उन्हें पूरी तरह से नकार दिया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. समय रहते भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भी समझ जाना चाहिए कि हरियाणा में उनकी पार्टी की हार हो चुकी है और इस नाते से अब वह अपनी झेप मिटाने के लिए कहीं भी जाएं, अंतर पड़ने वाला नहीं है."
चुनाव आयोग के काम पर क्या बोले बीजेपी सांसद?
प्रदीप खंडेलवाल ने आगे कहा, "चुनाव आयोग ने बहुत निष्पक्ष तरीके से काम किया है. फिर भी, अगर उन्होंने कोई शिकायत की है तो चुनाव आयोग उसके दायरे में काम करेगा. हालांकि, कुल मिलाकर यह खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली बात है."
हरियाणा चुनाव में ईवीएम में गड़बड़ी का शक
हरियाणा में हार के बाद कांग्रेस ने ईवीएम में खराबी और घोटाले के आरोप लगाए थे. कांग्रेस नेताओं का कहना था कि ईवीएम में एक बार फिर से गड़बड़ी हुई है, बैलेट पेपर काउंटिंग में कांग्रेस आगे थी, लेकिन बाद में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की काउंटिंग में बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली. इस पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा था, "हमने चुनाव आयोग में शिकायत की है, उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं. जरूरत पड़ी तो कोर्ट भी जाएंगे. ऐसा न हो कि मानव के आगे मशीन भारी पड़ जाए."
यह भी पढ़ें: 'बबीता फोगाट ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ उकसाया', साक्षी मलिक का विनेश फोगाट और कांग्रेस पर बड़ा खुलासा