RSS-BJP पर राहुल गांधी के आरोपों पर अनिल विज का पलटवार, 'पहले ये तो जान लें कि...'
Haryana Politics: बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी को यह पता होना चाहिए कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक की एक महिला इकाई भी है. उन्हें पहले ये बात पता होनी चाहिए.
Haryana News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अमेरिका के दौरे पर बीजेपी और आरएसएस पर गंभीर आरोप लगाए हैं और उन्हें महिला विरोधी बताया है. अब उनके इस बयान पर बीजेपी नेता अनिल विज (Anil Vij) ने पलटवार किया है. अनिल विज ने कहा, ''राहुल गांधी की आदत में शुमार है कि वह बाहर जाकर देश को गालियां देते हैं. देश में रहकर भी अनेकों बार ऐसा हुआ है. जिससे लगता है कि ये बाहरी देशों की भाषआ बोलते हैं इनके अंदर देश कितना है ये सारा हिंदुस्तान जानता है.''
समाचार एजेंसी आईएएनएस ने कहा, ''जहां तक ये आरएसएस की बात कर रहे हैं. आरएसएस पर बोलने से पहले उसे जानना जरूरी है. उन्हें क्या पता आरएसएस क्या है. आरएसएस सभी के लिए है. हमारी महिलाओं के लिए भी विंग बनी हुई है. ये राहुल गांधी को पता होना चाहिए.''
Ambala: Congress MP and LoP in Lok Sabha Rahul Gandhi stated in Texas that the BJP and RSS believe that women should stay at home, cook in the kitchen, and not speak much
— IANS (@ians_india) September 9, 2024
Former Haryana Home Minister Anil Vij says, "Rahul Gandhi has a habit of criticizing the country when… pic.twitter.com/vtMz7OrUzo
कांग्रेस की तारीफ में यह बोले राहुल
राहुल गांधी ने अमेरिका के टैक्सस में कहा था कि बीजेपी और आरएसएस का मानना है कि महिलाओं को पारंपरिक भूमिकाओं तक ही सीमित रखना चाहिए. हमारा मानना है कि महिलाओं को वह सब करने की आजादी होनी चाहिए जो वे करना चाहती हैं.
आरएसएस को लेकर यह बोले थे राहुल गांधी
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, ''आरएसएस का मानना है कि भारत एक विचार है और हमारा मानना है कि भारत विचारों की बहुलता है. हमारा मानना है कि इसमें सभी को शामिल होने की अनुमति दी जानी चाहिए, सपने देखने की अनुमति दी जानी चाहिए और उनकी जाति, भाषा, धर्म, परंपरा या इतिहास की परवाह किए बिना उन्हें जगह दी जानी चाहिए.'' राहुल गांधी ने कहा कि भारत के लाखों लोगों ने स्पष्ट रूप से समझा कि देश के प्रधानमंत्री संविधान पर हमला कर रहे हैं.. राहुल ने साथ ही कहा कि आधुनिक भारत की नींव संविधान है.
ये भी पढ़ें- AAP नेता सोमनाथ भारती के बयान पर बोलीं कांग्रेस की मुमताज पटेल, 'देशहित में गठबंधन पर...'