Haryana News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अमेरिका के दौरे पर बीजेपी और आरएसएस पर गंभीर आरोप लगाए हैं और उन्हें महिला विरोधी बताया है. अब उनके इस बयान पर बीजेपी नेता अनिल विज (Anil Vij) ने पलटवार किया है. अनिल विज ने कहा, ''राहुल गांधी की आदत में शुमार है कि वह बाहर जाकर देश को गालियां देते हैं. देश में रहकर भी अनेकों बार ऐसा हुआ है. जिससे लगता है कि ये बाहरी देशों की भाषआ बोलते हैं इनके अंदर देश कितना है ये सारा हिंदुस्तान जानता है.''


समाचार एजेंसी आईएएनएस ने कहा, ''जहां तक ये आरएसएस की बात कर रहे हैं. आरएसएस पर बोलने से पहले उसे जानना जरूरी है. उन्हें क्या पता आरएसएस क्या है. आरएसएस सभी के लिए है. हमारी महिलाओं के लिए भी विंग बनी हुई है. ये राहुल गांधी को पता होना चाहिए.''






कांग्रेस की तारीफ में यह बोले राहुल
राहुल गांधी ने अमेरिका के टैक्सस में कहा था कि बीजेपी और आरएसएस का मानना है कि महिलाओं को पारंपरिक भूमिकाओं तक ही सीमित रखना चाहिए. हमारा मानना है कि महिलाओं को वह सब करने की आजादी होनी चाहिए जो वे करना चाहती हैं.


आरएसएस को लेकर यह बोले थे राहुल गांधी
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, ''आरएसएस का मानना ​​है कि भारत एक विचार है और हमारा मानना ​​है कि भारत विचारों की बहुलता है. हमारा मानना ​​है कि इसमें सभी को शामिल होने की अनुमति दी जानी चाहिए, सपने देखने की अनुमति दी जानी चाहिए और उनकी जाति, भाषा, धर्म, परंपरा या इतिहास की परवाह किए बिना उन्हें जगह दी जानी चाहिए.'' राहुल गांधी ने कहा कि भारत के लाखों लोगों ने स्पष्ट रूप से समझा कि देश के प्रधानमंत्री संविधान पर हमला कर रहे हैं.. राहुल ने साथ ही कहा कि आधुनिक भारत की नींव संविधान है. 


ये भी पढ़ें- AAP नेता सोमनाथ भारती के बयान पर बोलीं कांग्रेस की मुमताज पटेल, 'देशहित में गठबंधन पर...'