Haryana Election Exit Poll Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए किए गए तमाम एग्जिट पोल में बीजेपी को झटका लगता दिख रहा है. सर्वे में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है. इस एग्जिट पोल को बीजेपी के नेता और पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, ''एग्जिट पोल कई बार आ चुके हैं. हरियाणा में बीजेपी जीत रही है और बीजेपी ही सरकार बनाएगी.''
वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "एग्जिट पोल कुछ भी कहे, बहुमत से तीसरी बार बीजेपी की सरकार ही बनेगी. दो दिन तक भूपेंद्र सिंह हुड्डा खुश होंगे, दो दिन बाद नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार बनेगी."
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने क्या कहा?
बीजेपी नेताओं के दावों के बीच कांग्रेस ने कहा कि राज्य में पार्टी की सरकार बनने जा रही है. भपेंद्र सिंह हुड्डा ने शनिवार (5 अक्टूबर) को कहा कि कांग्रेस के पक्ष में हरियाणा में लहर चल रही है, भारी बहुमत से कांग्रेस जीतेगी. सीटों के बारे में तो मै नहीं कह सकता, लेकिन हमारी 60 ,70 से ज्यादा सीटें आएंगी.
किस एग्जिट पोल में क्या है दावा?
दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 44 से 54, बीजेपी को 15 से 29, जेजेपी-एएसपी गठबंधन को 0 से 1, आईएनएलडी-बीएसपी को एक से 5, आप को 0 से 1 और अन्य को 4 से 9 सीटें मिल सकती है.
रिपब्लिक मैट्रिज के मुताबिक, कांग्रेस को 55 से 62, बीजेपी को 18 से 24, जेजेपी को 0 से 3, आईएनएलडी को 3 से 6 और अन्य को 2 से पांच सीटें मिल सकती है.
इंडिया टुडे सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 50 से 58, बीजेपी को 20 से 28, जेजेपी को 0 से 2 और अन्य को 10 से 14 सीटें मिल सकती है.
हरियाणा में पिछले 10 सालों से बीजेपी की सरकार है. यहां अगर एग्जिट पोल के आंकड़े नतीजों में बदले तो हरियाणा में कांग्रेस का 10 साल का सूखा खत्म हो जाएगा.
हरियाणा में वोटिंग खत्म, 8 अक्टूबर को नतीजे, जानें- कहां सबसे ज्यादा और कहां सबसे कम वोटिंग?