Brij Bhushan Sharan Singh Latest News: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट-बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने के बाद से पूर्व भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने जुबानी जंग छेड़ दी है. बीजेपी नेता ने इस बार कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हुड्डा ने महिलाओं के सम्मान पर दांव लगाकर खेला है, इसके लिए उन्हें देश माफ नहीं करेगा.


बृजभूषण शरण सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा, "महाभारत में पांडव ने द्रोपदी को दांव पर लगाया था, इसके लिए उन्हें आज तक माफ नहीं किया गया है. ऐसे ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने महिलाओं के सम्मान पर दांव लगाकर खेला है, इसके लिए उन्हें देश माफ नहीं करेगा."


बृजभूषण शरण सिंह ने शनिवार को मीडिया से कहा, "18 जनवरी 2023 में जब जंतर-मंतर पर धरना प्रारंभ हुआ था तो मैंने पहले दिन कहा था कि यह खिलाड़ियों का आंदोलन नहीं है, इसके पीछे कांग्रेस है. विशेषकर भूपेंद्र हुड्डा, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी. आज यह बात सच साबित हुई कि इस पूरे आंदोलन में जो हमारे खिलाफ षड्यंत्र के तहत किया गया, उसमें कांग्रेस शामिल थी और इसका नेतृत्व भूपेंद्र हुड्डा कर रहे थे."


बजरंग पूनिया के बयानों पर किया पलटवार
वहीं बजरंग पूनिया के बयानों पर पलटवार करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, "मैं हरियाणा में आता-जाता रहता हूं, मौका मिलेगा तो फिर जाऊंगा. दरअसल, बजरंग पूनिया ने बृजभूषण शरण सिंह के विनेश फोगाट के खिलाफ चुनाव प्रचार वाले बयान पर कहा है कि आपमें हिम्मत है तो आप खूब प्रचार करो. हम कब मना कर रहे हैं. जनता कैसे आपका स्वागत करेगी वो आप विनेश के खिलाफ चुनाव प्रचार में आकर देखो."



यह भी पढ़ें: Haryana Election 2024: हरियाणा में BJP को एक और बड़ा झटका, इस नेता ने छोड़ी पार्टी, कांग्रेस को करेंगे मजबूत