हरियाणा चुनाव: BJP का टिकट मिलने से पहले ही निर्दलीय भर दिया पर्चा, क्या बागी हो गए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष?
Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में रामबिलास शर्मा ने महेंद्रगढ़ से निर्दलीय उम्मीदवारी दाखिल की है, क्योंकि उन्हें आशंका है कि बीजेपी उन्हें टिकट नहीं देगी.
Haryanan Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच राज्य में राजनीति गरमाती जा रही है. अब बीजेपी के नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास शर्मा ने महेंद्रगढ़ से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. इसके लिए उन्होंने प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है. जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक बीजेपी ने इस सीट पर अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है.
रामबिलास शर्मा के इस कदम से कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें आशंका थी कि बीजेपी उन्हें टिकट नहीं देगी. इसलिए बीजेपी कैंडिडेट लिस्ट का इंतजार किए बिना ही उन्होंने निर्दलीय अपना पर्चा भर दिया.
सीएम नायब सिंह सैनी की प्रतिक्रिया
बीजेपी नेता रामबिलास शर्मा द्वारा निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भरे जाने को लेकर पार्टी नेतृत्व में हलचल तेज हो गई. इसके बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का बयान आया. उन्होंने कहा कि रामबिलास शर्मा बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं और उनके नेतृत्व में ही आगामी विधानसभा चुनाव लड़ा जाना है. सीएम ने कहा कि रामबिलास शर्मा का आशीर्वाद पार्टी पर बना हुआ है, वह नाराज नहीं हैं.
महेंद्रगढ़ सीट पर रामबिलास शर्मा का बड़ा असर
जानकारी के लिए बता दें कि रामबिलास शर्मा हरियाणा बीजेपी के काफी सीनियर नेता हैं. वह महेंद्रगढ़ सीट से साल 1982 से लेकर साल 2000 तक 18 साल तक लगातार विधायक रहे. इसके बाद साल 2000 से 2014 तक कांग्रेस के राव दान सिंह ने उन्हें हराकर विधायक की सीट पर कब्जा किया. साल 2014 में बीजेपी की लहर की दौरान रामबिलास शर्मा फिर जीत कर आए और विधायक बने.
हालांकि, बीते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के राव दान सिंह ने फिर चुनाव जीता. अब माना जा रहा है कि इस चुनाव में बीजेपी रामबिलास शर्मा को टिकट नहीं देने वाली है. इसी आशंका में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने पहले ही निर्दलीय पर्चा भर दिया है.
यह भी पढ़ें: हरियाणा में सरकार की चाबी AAP के हाथ...', पवन फौजी के नामांकन रोड शो के दौरान बोले सांसद राघव चड्ढा