Haryana Assembly Election Result 2024: हरियाणा के एग्जिट पोल के नतीजों पर सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने कहा कि बीजेपी जनादेश मानने वाली पार्टी है और हम ईवीएम पर अपना सिर नहीं पटकते हैं. हालांकि, मनोज तिवारी ने साथ ही दावा किया कि जैसे एग्जिट पोल में दिखाया जा रहा है, उससे बेहतर नतीजे बीजेपी के लिए आएंगे. 


एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी पिछड़ती दिख रही है तो कांग्रेस को अच्छी सीटें मिलती दिख रही हैं. इस प्रतिक्रिया देते हुए मनोज तिवारी ने एबीपी न्यूज से कहा, ''चिंता तो होती है, लेकिन हम जनादेश में विश्वास करते हैं. एग्जिट पोल आया है. यह कई बार ऊपर नीचे होते हैं. हमारा भी विश्वास है कि एक्जैट पोल बीजेपी के पक्ष में आएंगे.''


'एक टर्म से ज्यादा किसी की सरकार होती नहीं'


सभी में बीजेपी का कम आकलन लगा रहे हैं. आखिर बीजेपी क्यों पीछे जा रही है? इस पर मनोज तिवारी ने कहा, ''हरियाणा में तो वैसे भी एक टर्म से ज्यादा किसी की सरकार होती नहीं है, हम तो तीसरे टर्म के लिए लड़ रहे हैं. इसमें जो भी जनादेश होगा, उसे स्वाकार करेंगे. बीजेपी जम्मू-कश्मीर में 30-31 सीटों पर आगे दिख रही है और रिजल्ट उससे बेहतर होगा. हम ईवीएम पर सिर पटकने वाले नहीं हैं. जनादेश को स्वीकार करने वाले लोग हैं.''



भ्रष्टाचारी पीएम मोदी के रिटायरमेंट की दुआ करते हैं- मनोज तिवारी
पीएम मोदी की उम्र और रिटायरमेंट को लेकर विपक्ष अक्सर चर्चा करता है. दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने फिर इसका जिक्र किया तो मनोज तिवारी ने पलटवार करते हुए कहा, "पीएम मोदी भ्रष्टाचार, आतंकवाद विरोधी हैं. जितने भ्रष्टाचारी और आतंकवादी हैं वे सुबह उठकर यही दुआ करते होंगे कि पीएम मोदी जाएं तो हमारा रास्ता साफ हो.''


ये भी पढे़ं- ‘नायब सैनी अच्छे व्यक्ति, BJP ने उनके गले में...’, ऐसा क्यों बोले JJP नेता दिग्विजय चौटाला?