हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम नायब सैनी समेत 40 नेताओं के नाम शामिल हैं. लिस्ट में अंतिम नाम बबीता फोगाट का भी है. बबीता फोगाट को इस बार बीजेपी ने चरखी-दादरी सीट से टिकट नहीं दिया.
बीजेपी ने इस बार चरखी-दादरी से सुनील सांगवान को मैदान में उतारा है. बीजेपी के 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का भी नाम शामिल है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष मोहन लाल बडोली, केंद्रीय मंत्री और पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का भी स्टार प्रचारक बनाए गए हैं.
साथ ही राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दिया कुमारी,उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, एमपी के सीएम भजनलाल शर्मा, असम के सीएम हिमंता बिश्व सरमा, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, बीजेपी सांसद हेमा मालिनी और बीजेपी सांसद नवीन भी स्टार प्रचार की लिस्ट में हैं.
तीसरी बार सरकार बनाने के मिशन में बीजेपी
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन की आखिरी तारीख गुरुवार को समाप्त हो गई. 16 सितंबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. बीजेपी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के मिशन में जुटी है. इस बार बीजेपी ने हरियाणा में कई मंत्रियों और विधायकों के टिकट काट दिए. इनमें से कुछ नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. वहीं कुछ ने इस्तीफे के साथ-साथ निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भी दाखिल कर दिया.
हरियाणा में कब हैं चुनाव?
हरियाणा में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं. सभी सीटों पर 5 अक्टूबर को एक ही चरण में वोटिंग होगी. नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.
हरियाणा विधानसभा भंग, राज्यपाल ने दी मंजूरी, अब CM सैनी नहीं ले सकेंगे नीतिगत फैसले