Haryana Election Results 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जा रही है. सुबह साढ़े 10 बजे तक के रुझानों के मुताबिक, कांग्रेस को झटका लग सकता है. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर 10 बजकर 30 मिनट पर देखा गया कि बीजेपी 48 सीटों पर आगे है. कांग्रेस 34 सीटों पर आगे है. आईएनएलडी एक और बीएसपी एक सीट पर आगे है. वहीं पांच सीटों पर निर्दलीय आगे है.


हरियाणा में सरकार बनाने के लिए 46 सीटों की जरूरत होती है. रुझानों के बीच रोहतक में कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. ट्रेंड के हिसाब से कांग्रेस का बहुमत है. उन्होंने चुनाव में गठबंधन पर कहा कि कांग्रेस अपनी मेजोरिटी खुद ला रही है. 


सभी नेताओं को श्रेय- भूपेंद्र सिंह हुड्डा


हुड्डा ने कहा, ''अभी 2 राउंड हुए हैं. जो रिपोर्ट है उसके मुताबिक कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. कांग्रेस को बहुमत मिलेगा. इसका श्रेय कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी और सभी नेताओं को जाता है. असली श्रेय हरियाणा की जनता को जाता है. 


वहीं रुझानों पर अनिल विज का कहना है कि बीजेपी सरकार बनाएगी. 


इस चुनाव में कई दिग्गजों को झटका लगता दिख रहा है. जुलाना से विनेश फोगाट, उचाना कलां से दुष्यंत चौटाला, ऐलनाबाद से अभय चौटाला, कैथल से आदित्य सुरजेवाला, डबावली से दिग्विजय चौटाला और सिरसा विधानसभा सीट से हरियाणा लोकहित पार्टी के उम्मीदवार गोपाला कांडा पीछे चल रहे हैं. 


सावित्री जिंदल आगे


हिसार सीट से देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल लगातार आगे चल रही हैं. वो निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं. उनके बेटे नवीन जिंदल कुरुक्षेत्र सीट से बीजेपी के सांसद हैं. वो लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे. सावित्री जिंदल को भी बीजेपी के टिकट की उम्मीद थी, हालांकि पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया और सावित्री जिंदल निर्दलीय उतरीं.


Haryana Election Results: जुलाना सीट पर कांग्रेस को झटका देने वाली खबर, विनेश फोगाट पीछे