बृजभूषण शरण सिंह करेंगे विनेश फोगाट के खिलाफ चुनाव प्रचार, भावुक होकर बोले- 'मुझे कोई...'
Brij Bhushan Sharan Singh News: बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस की लुटिया डुबायेंगे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भी बचकर रहें, कहीं उनपर भी आरोप न लगा दें.
Brij Bhushan Sharan Singh Latest News: भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस के टिकट से विनेश फोगाट के चुनाव लड़ने पर प्रतिक्रिया दी है. बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि विनेश फोगाट के कांग्रेस में जाने से पार्टी को कोई फायदा नहीं होगा. विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस की लुटिया डुबायेंगे. विनेश फोगाट अपना चुनाव हरेंगी. उन्होंने कहा कि पार्टी भेजी तो हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार करने जाऊंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि दबदबा और दबंगई ईश्वर की दी हुई है और रहेगा.
विनेश फोगाट पर बयान देते हुए बृजभूषण शरण सिंह भावुक भी हो गए. उन्होंने कहा, "विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने से सच सामने आ गया. इनके जरिए मेरे, बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ साजिश की गई. राहुल-प्रियंका गांधी की जोड़ी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा को आगे करके षड्यंत्र किया. इन लोगों ने बेटियों का इस्तेमाल किया. राजनीति के लिए बेटियों तक को नहीं छोड़ा."
जाट राजनीति हमारे साथ- बृजभूषण शरण सिंह
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, "विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस की लुटिया डुबायेंगे. विनेश फोगाट ने राहुल गांधी से भी पंजा फंसाकर हाथी मिलाया था. अब राहुल गांधी भी बचकर रहें. कहीं उनपर भी आरोप न लगा दे कि मैं उस वक्त कुछ बोल नहीं पाई राहुल गांधी ने मुझे जबरदस्ती खींच लिया. साथ ही उन्होंने कहा कि जाट राजनीति हमारे साथ है. मैंने कोई गलती नहीं की. मुझे कोई अफसोस नहीं है."
बता दें कि भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख रहने के दौरान बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए साल 2023 में विनेश फोगाट दिल्ली की सड़कों पर उतरी थीं. इस आंदोलन में बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक भी उनके साथ थे. उस दौरान इन पहलवानों को कांग्रेस का भरपूर समर्थन मिला था.
वहीं अब विनेश फोगाट शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गईं और कुछ ही घंटे बाद पार्टी ने उन्हें जुलाना विधानसभा सीट से उम्मीदवार भी बनाया गया है. जुलाना में ही विनेश फोगाट का ससुराल है.
ये भी पढ़ें- Haryana Election 2024: कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट पर अनिल विज का निशाना, बोले- 'भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ...'