रियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के लिए प्रत्याशियों ने 12 सितंबर तक नामांकन दाखिल कर लिया जिसके बाद अब उनसे जुड़ी जानकारियां सामने आ रही हैं. चुनावी हलफनामे से यह जानकारी सामने आई है कि पूर्व वित्त मंत्री और नारनौंद विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु (Captain Abhimanyu) 417 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सबसे अमीर उम्मीदवार हैं.
कैप्टन अभिमन्यु ने हलफनामे में बताया कि उनके परिवार के पास 369.03 करोड़ रुपये की चल और 47.96 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री ने चुनाव आयोग को जानकारी दी है कि उन्होंने 251 करोड़ रुपये के बांड, डिबेंचर और शेयरों में निवेश किया है. कैप्टन अभिमन्यु के पास 21.53 लाख रुपये के सोने के जेवर और अन्य कीमती सामान हैं.
सावित्री जिंदल के पास इतनी है संपत्ति
उधर, हिसार सीट से निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरीं सावित्री जिंदल ने अपनी संपत्ति 270 करोड़ रुपये बताई है. 76 वर्षीय सावित्री के पास 190 करोड़ रुपये की चल और की 80 करोड़ रुपये अचल संपत्ति है. वह कुरूक्षेत्र से बीजेपी सांसद नवीन जिंदल की मां और प्रसिद्ध उद्योगपति दिवंगत ओपी जिंदल की पत्नी हैं. वह हरियाणा के मंत्री कमल गुप्ता के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं.
पूर्व सीएम हुड्डा के पास इतनी है अचल संपत्ति
वहीं, पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा ने हलफनामे में बताया है कि उनके पास और उनकी पत्नी के पास 26.48 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनके पास क्रमश: 7.20 करोड़ रुपये और 19.28 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति है. हुड्डा द्वारा चुनाव आयोग को दी गई जानकारी मुताबिक उनके पास कोई वाहन नहीं है लेकिन 1.32 करोड़ रुपये के सोने के जेवर और 23.25 लाख रुपये के चांदी के जेवर हैं. हुड्डा के पास एक राइफल और एक पिस्तौल भी है.
INLD लीडर ने किया संपत्ति का खुलासा
चुनावी हलफनामे के अनुसार, इंडियन नेशनल लोक दल नेता अभय सिंह चौटाला ने 61 करोड़ रुपये घोषित की संपत्ति घोषित की है जिसमें उनकी पत्नी की भी संपत्ति शामिल है.चौटाला ने क्रमश: 37.31 करोड़ रुपये और 23.70 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति घोषित की है. उनके चुनावी हलफनामे के अनुसार, उनके पास दो ट्रैक्टर, एक जीप और चार कारें हैं.
वहीं, जननायक जनता पार्टी के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के पास 82.08 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उचाना कलां से चुनाव लड़ रहे दुष्यंत ने क्रमश: 35.73 करोड़ रुपये और 46.35 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति घोषित की है.
य़े भी पढ़ें- हरियाणा में गुटखा-पान मसाला बैन, इतने साल के लिए सरकार ने लगाया प्रतिबंध