चरखी दादरी में बीफ खाने के शक में हुई युवक की हत्या पर आया पुलिस का बयान, जानें क्या कहा?
Charkhi Dadri News: डीएसपी भारत भूषण (DSP Bharat Bhusan) ने जानकारी देते हुए बताया कि चरखी दादरी मामले में मांस के सैंपल को लैब में भेज दिया है. पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है.
Haryana Charkhi Dadri News: हरियाणा के चरखी दादरी में बीफ खाने के शक में हुई हत्या का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है. इस मामले में अभी तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, मांस के सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है.
डीएसपी भारत भूषण (DSP Bharat Bhusan) ने कहा, ''27 अगस्त को बाढड़ा कस्बे के कुछ लोगों को सूचना मिली थी कि झुग्गी झोपड़ियों में जो कुछ लोग रहते हैं वो प्रतिबंधित मांस खा रहे हैं. इस दौरान वो वहां गए और पुलिस को बुलाकर प्रतिबंधित मांस का सैंपल लिया. हमने सैंपल को लैब में भेज दिया है.''
चरखी दादरी मामले में 7 लोग गिरफ्तार
पुलिस अधिकारी ने आगे कहा, ''प्रतिबंधित मांस खाने के संबंध में दो लोगों के साथ मारपीट की गई. जिसमें से एक की पहचान साबिर के तौर पर हुई है, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक शख्स घायल है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज की. पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दो नाबालिग हैं.
इलाके में स्थिति सामान्य- पुलिस
उन्होंने आगे कहा, ''हमने तीन आरोपियों को ज्यूडिशयल कस्टडी में भेज दिया है और 4 का पुलिस रिमांड लिया है. पुलिस गहनता से इसकी जांच कर रही है. इलाके में स्थिति सामान्य है. अंडर कंट्रोल है. लॉ एंड ऑर्डर बिल्कुल शांतिपूर्ण है.''
सीएम सैनी ने क्या कहा?
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी इस मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ''गौमाता से लोगों की भावनाएं जुडी हैं, चरखी दादरी की घटना दुर्भाग्यपूर्ण, गौमाता की रक्षा के लिए कानून बनाया है.''
बता दें कि हरियाणा के चरखी दादरी जिले में बीफ खाने के संदेह पर एक गौरक्षक ग्रुप ने एक प्रवासी मजदूर की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, साबिर मलिक की 27 अगस्त को हत्या की गई थी. अधिकारी ने दर्ज मामले के आधार पर बताया कि आरोपियों ने गोमांस खाने के संदेह पर मलिक को प्लास्टिक की खाली बोतलें बेचने के बहाने एक दुकान पर बुलाया और वहां उसकी पिटाई की.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि मलिक चरखी दादरी जिले के बांद्रा गांव के पास एक झुग्गी में रहता था और जीवनयापन के लिए कबाड़ा बीनने का काम करता थापुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें:
हरियाणा: पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे आईं ममता बनर्जी, बीफ खाने के शक में हुई हत्या