अठगामा खाप की चेतावनी, 'डल्लेवाल का खत्म कराएं अनशन, वरना आंदोलन की चिंगारी होगी शुरू'
Haryana News: अठगामा खाप ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की मांगों को मानकर जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन खत्म कराएं. खाप प्रधान रणबीर सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया.
Farmers Protest: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी है. ऐसे में डल्लेवाल की सेहत लगातार बिगड़ती जा रही है. अब अठगामा खाप ने सरकार को सीधी चेतावनी दी है. अठगामा खाप ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की मांगों को मानकर डल्लेवाल का अनशन खत्म कराए.
वरना आंदोलन की चिंगारी दादरी जिला से शुरू होगी. अनाजमंडी स्थित किसान रेस्ट हाउस में अठगामा खाप घसौला की कार्यकारिणी बुलाई गई थी. कार्यकारिणी की बैठक में कई अहम फैसलों पर मंथन किया गया.
खाप प्रधान रणबीर सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. मीटिंग के बाद खाप प्रधान रणबीर सिंह ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों की मांगों पर तुरंत संज्ञान लेना चाहिए. अगर किसान नेता डल्लेवाल को कुछ हुआ तो खापों के सहयोग से किसान आंदोलन दोबारा शुरू कर आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे. उन्होंने बताया कि किसान आंदोलन की तैयारियों को लेकर खाप गांव-गांव पहुंचेगी. रणबीर सिंह खाप ने बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी.
अठगामा खाप की केंद्र सरकार को चेतावनी
उन्होंने बताया कि नशा मुक्ति के साथ शिक्षा नीति पर भी लोगों को जागरूक किया जाएगा. गांवों में युवा संगठन कमेटियों का गठन कर सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अभियान चलाएंगे. अठगामा खाप ने केंद्र सरकार को सीधे रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत को देखते हुए तुरंत अनशन को समाप्त करवाए. वरना किसान आंदोलन बड़े स्तर पर दादरी जिला से भी शुरू होगा. साथ ही खाप ने नशा मुक्ति, शिक्षा नीति के अलावा सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्णय लिया.
(प्रदीप शाहू की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें-
जवाहरलाल नेहरू पर मनोहर लाल खट्टर के बयान से गरमाई राजनीति, भूपेंद्र हुड्डा ने किया पलटवार