चरखी दादरी मॉब लिंचिंग मामले में बड़ा खुलासा, जांच रिपोर्ट में नहीं मिला गोवंश का मांस
Charkhi Dadri Mob Lynching Case: 27 अगस्त को शब्बीर खान की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. गोवंश का मांस पकाने के शक में भीड़ ने वारदात को अंजाम दिया था.
Mob Lynching Case: चरखी-दादरी के कस्बा बाढड़ा में बीते 27 अगस्त को हुए एक युवक की पीट-पीटकर हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. इस मामले में लैब की रिपोर्ट आ गई है और इसमें गोवंश का मांस नहीं मिला. हंसावास खुर्द की झुग्गियों से नमूने लिए गए थे और जांच के लिए फरीदाबाद के सरकारी लैब में भेजा गया था.
डीएसपी भारत भूषण ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा जल्द ही कोर्ट में चालान पेश किया जाएगा. बता दें कि गोवंश का मांस पकाने के शक में 27 अगस्त को बाढड़ा में शब्बीर खान नाम के युवक की हत्या कर दी गई थी.
हंसावास खुर्द के समीप बनी प्रवासी श्रमिकों की झुग्गियों के बर्तनों से बरामद मांस के नमूने लेने के लिए भी एक टीम पहुंची थी. तत्कालीन थाना प्रभारी जयबीर की मौजूदगी में मांस के नमूने लेकर जांच के लिए फरीदाबाद लैब में भेजा गया था.
BREAKING | चरखी दादरी में पिटाई से मौत के केस में बड़ा खुलासा
— ABP News (@ABPNews) October 25, 2024
- जब्त मांस गोवंश का मांस नहीं निकला, सरकारी लैब ने दी मांस पर रिपोर्ट
- गोमांस के शक में हुई थी शब्बीर खान की हत्याhttps://t.co/smwhXUROiK#CharkhiDadri #Haryana #MobLynching #HaryanaNews #CrimeNews pic.twitter.com/8weM3T4EBt
बाढड़ा डीएसपी भारत भुषण ने बताया कि अब तक पुलिस द्वारा 10 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. जबकि अन्य आरोपियों को पकड़ने की कोशिशें जारी हैं.
मृतक शब्बीर खान की पश्चिम बंगाल का रहने वाला था. पुलिस ने बताया था कि नॉर्थ परगना जिले का शब्बीर चरखी दादरी में कूड़ा बीनने का काम करता था. तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था. तीन नाबिलग को भी हिरासत में लिया गया था. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.