Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के नेता अपनी-अपनी जीत का दावा करते नजर आ रहे हैं. आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी लगातार जारी है. इस बीच कांग्रेस नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह ने तंज कसते हुए कहा है कि हरियाणा के लोग बीजेपी की नीतियों से आहत हैं. उन्होंने कांग्रेस में मुख्यमंत्री फेस को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
जींद में मीडिया से बातचीत में कांग्रेस के सीएम चेहरे के सवाल पर चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा, ''मुख्यमंत्री हमेशा हाईकमान से तय होता है. कांग्रेस मुख्यमंत्री को लेकर अभियान नहीं चलाती है. कौन मुख्यमंत्री होगा यह 8 अक्टूबर की तारीख के बाद तय होगा.''
टिकट बंटवारे से CM चेहरे का अंदाजा नहीं लगा सकते-बीरेंद्र सिंह
उन्होंने ये भी कहा कि टिकट वितरण की गिनती से कोई अंदाजा नहीं लगा सकता है कि चीफ मिनिस्टर कौन होगा? उन्होंने कहा, ''भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला जी तीनों खेमे के लोगों को टिकट दिया गया है.''
कांग्रेस एक जाति की पार्टी नहीं- बीरेंद्र सिंह
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ''हरियाणा में मुस्लिम वोर्टस 5 प्रतिशत के करीब है, जो कांग्रेस को सपोर्ट करेगा क्योंकि बीजेपी उन्हें मजबूर करती है. कांग्रेस एक जाति की पार्टी नहीं है. बीजेपी किसी को बड़ा नेता नहीं बनना देना चाहती है.राव इंद्रजीत अभी तक एमओएस से आगे नहीं जा पाए हैं.''
बीजेपी की नीतियों और कार्यशैली से लोग आहत- बीरेंद्र सिंह
चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा, "हरियाणा में हर वर्ग का वोटर बीजेपी की नीतियों से आहत है, वो उनकी नीतियों और कार्यशैली को अच्छा नहीं मानता हैं. वो कांग्रेस के पक्ष में खड़े हैं. कोई जाति की बात नहीं है. ये सही है कि जाट बड़ी संख्या में कांग्रेस का पक्षधर है और राजनीति तौर पर लड़ाई लड़ने में हमेशा सक्षम रहा है लेकिन दूसरी पार्टियों में भी जाट हैं.
उन्होंने आगे कहा कि ये कहना सही नहीं है कि जाट और गैर-जाट के बीच लड़ाई है. कोई एक जाति की पार्टी के बल पर ना कभी कोई चुनाव जीता है और ना ही जीत सकता है. बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को चुनाव और 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी.
ये भी पढ़ें: