Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान के जरिए सभी पार्टियां सीट जीतने के लिए जोर लगा रही है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इस बीच कांग्रेस नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह ने दावा किया है कि हरियाणा में बीजेपी की स्थिति ठीक नहीं है. यहां पीएम मोदी के आने से भी कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने अरविंद केजरीवाल को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.


जींद के उचाना में मीडिया से बातचीत में हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा, ''हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की स्थिति चिंताजनक है और बीजेपी यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि पीएम मोदी को पूरे हरियाणा में ले जाया जाए. लेकिन इसका कोई असर नहीं होगा जनता अपना मन बना चुकी है."






बीजेपी की हालत चिंताजनक- चौ. बीरेंद्र सिंह


उन्होंने आगे कहा, ''चुनावी मैदान में सभी राजनीतिक दल सक्रिय रूप से प्रचार अभियान चलाकर अपनी-अपनी सीटों को जीतने की पूरी कोशिश करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यहां आए. प्रधानमंत्री इतना बड़ा पद है कि राज्य के चुनावों में उन्हें जाने की जरुरत नहीं पड़ती है लेकिन आज बीजेपी की हालत काफी चिंताजनक है.''


अरविंद केजरीवाल को लेकर क्या बोले बीरेंद्र सिंह


जब उनसे पूछा गया कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत मिली है और उनके बाहर आने के बाद हरियाणा की राजनीति में कितना असर पड़ेगा? इस सवार पर कांग्रेस नेता चौ. बीरेंद्र सिंह ने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव में भी आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए प्रचार किया था. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन करके लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन नतीजे उनके पक्ष में नहीं रहे. AAP का हरियाणा में कोई प्रभाव नहीं है. उनके आने से कोई असर नहीं पड़ेगा.''


क्षेत्रीय दलों पर चौधरी बीरेंद्र सिंह का रिएक्शन


क्षेत्रीय दल इकट्ठे हो रहे हैं तो इसका कितना प्रभाव पड़ेगा? इस सवाल पर कांग्रेस नेता ने कहा, ''ये क्षेत्रीय पार्टियां इकट्ठा होंगी तो इनके वोट एक जगह हो जाएंगे लेकिन इनके वोट हैं कितने? किसी पार्टी की एक परसेंट से कम वोट है तो किसी का एक से डेढ़ फीसदी के बीच में है. किसी का पौने दो फीसदी वोट है. ऐसी स्थिति में इनके जुड़ने से वोटों में बढ़ोत्तरी नहीं होगी.''


ये भी पढ़ें:


टिकट कटने से नाराज रामबिलास शर्मा से मिले CM नायब सिंह सैनी, कहा- 'आप जैसे नेताओं की...'