'ये कांग्रेस की गोदी में...', विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर बोले छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM अरुण साव
Vinesh Phogat: विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने पर उन्हें बीजेपी नेताओं द्वारा घेरा जा रहा है. डिप्टी CM अरुण साव ने कहा कि वे कांग्रेस प्रत्याशी बनी उससे पता चला उनकी मानसिकता और सोच क्या है.
Haryana Assembly Election 2024: विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव की प्रतिक्रिया आई है. उनसे जब पूछा गया कि विनेश ने आरोप लगाया कि जब उन्हें सड़कों पर घसीटा जा रहा था तो बीजेपी को छोड़कर हर एक पार्टी उनके साथ खड़ी थी. इसपर अरुण साव ने कहा कि इससे पता चलता है कि विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया किनके हाथों में खेल रहे थे. ये कांग्रेस की गोदी में खेल रहे थे, ये स्पष्ट तौर पर दिख रहा है. बीजेपी हमेशा से न्याय के पक्ष में खड़ी होती रही है. बीजेपी हमेशा न्याय के पक्ष में खड़ी होती है.
डिप्टी सीएम अरुण साव ने आगे कहा कि खिलाड़ियों का आरोप बिल्कुल निराधार है राजनीतिक आधार पर वो बयानबाजी कर रहे हैं. आज जब वे कांग्रेस की प्रत्याशी (विनेश फोगाट) बनीं हैं, ये बताता है कि उनकी मानसिकता और सोच क्या है.
#WATCH | On Vinesh Phogat's statement, Chhattisgarh Deputy CM Arun Sao says, " From this, we can understand that 'yeh do khiladi Vinesh Phogat aur Bajrang Punia Congress ke godh mein khel rahe theyy'...in BJP action is always taken as per the justice and legal procedures and BJP… pic.twitter.com/Z0kphGdfaO
— ANI (@ANI) September 7, 2024 [/tw]
कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने क्या कहा?
कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से महिलाओं और खिलाड़ियों के अधिकारों और उनकी आवाज को मजबूती से उठाया है. इस विचारधारा से प्रेरित होकर, मैं कांग्रेस के साथ मिलकर देश- प्रदेश के खिलाड़ियों और महिलाओं की बेहतरी के लिए कार्य करने का दृढ़ संकल्प लेती हूं. मेरा उद्देश्य इस दिशा में सकारात्मक बदलाव लाना और इस सब में आ रही समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करना है.
बजरंग पूनिया की भी आई प्रतिक्रिया
कांग्रेस में शामिल होने के बाद बजरंग पूनिया ने कहा कि हमारे शामिल होने से बिल्कुल पार्टी को मजबूती मिलेगी क्योंकि हमने गलत चीज़ों के खिलाफ आवाज उठाई है. हर देशवासी का अधिकार है कि वह गलत चीज़ों के खिलाफ आवाज उठाए और मैं अपने आपको भाग्यशाली मानता हूं कि मैं ऐसी पार्टी में शामिल हुआ हूं जो हमेशा अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है.
यह भी पढ़ें: Haryana Election 2024: 'जो हमें कमजोर आंकेगा वो...', गठबंधन पर कांग्रेस से नहीं बनी बात तो AAP ने दे दी बड़ी नसीहत!