(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CM सैनी का बड़ा फैसला, हरियाणा में अनुसूचित जाति में सब-कैटिगरी बनाने का आदेश लागू
Haryana Cabinet Decisions: हरियाणा की सीएम सैनी सरकार ने अनुसूचित जातियों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लिया गया है.
Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है जिसमें अनुसूचित जाति के अंतर्गत सब-कैटिगरी बनाने की बात शामिल है. यह जानकारी सीएम सैनी ने शुक्रवार को कैबिनेट की मीटिंग के बाद दी.
सीएम सैनी ने कैबिनेट की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने बताया कि ''सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सम्मान देते हुए अनुसूचित जाति में वर्गीकरण का जो आदेश था. उसे आज से ही हमने लागू करने का फैसला किया है.''
हरियाणा के सीएम ने इस दौरान किसानों को लेकर किए गए फैसले की भी जानकारी दी. उन्होंने धान और बाजरा समेत अन्य फसलों की एमएसपी पर हुई खरीद का ब्यौरा दिया. उन्होंने कहा, ''हरियाणा में धान की खरीद चल रही है उसका रिव्यू किया है. यह बताना चाहता हूं कि अब तक हमारे हरियाणा में जो खरीद हुई, उसपर बैठक में इस पर चर्चा हुई है.''
मंडियों में फसलों की खरीद का जारी किया आंकड़ा
सीएम नायब सिंह सैनी ने आगे कहा, ''अन्नदाता की फसल का एक-एक दाना एमएसपी पर हमारी सरकार खरीदेगी. हमारी सरकार किसान के हित में कदम उठाने वाली सरकार है. हम अनाज खरीदने के लिए प्रतिबद्ध हैं. राज्य में17 प्रतिशत से कम नमी वाली ढेरी दिखाई नहीं देगी और उसे खरीदना का काम हम करेंगे. अगर अनाज की नमी ज्यादा है तो उसका इंतजार करना पड़ेगा. इस चालू खरीफ सीजन में 17 अक्टूबर तक मंडियों में हरियाणा में कुल 27 लाख 45 हजार 128 मीट्रिक टन धन की आवक हुई है. इसमें 23 लाख से अधिक मीट्रिक टन की खरीद की गई है.''
बता दें कि हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनने के बाद सबसे पहले हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमिशन की ग्रुप सी और ग्रुप डी के परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए हैं जैसा वादा नायब सिंह सैनी ने किया था.
ये भी पढ़ें- कार्यभार संभालने पर अनिल विज ने CM सैनी को खिलाई मिठाई, 'मैं हर किसी की बातों का...'