Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैप्टन अभिमन्यु ने मंगलवार को नारनौंद सीट से अपना नामांकन भरा. इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कैप्टन अभिमन्यु के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने बिना पर्ची-खर्ची के गरीब परिवारों के बच्चों को भी नौकरी देने का काम किया है, लेकिन कांग्रेस सरकार में गरीब परिवार को दूर रखा जाता था, नौकरी नहीं लगती थी.


सीएम सैनी ने कहा कि पिछले दिनों कांग्रेस की भर्ती रोको गैंग ने हमारे 25 हजार युवाओं की नौकरी को कोर्ट और इलेक्शन कमीशन में जाकर रुकवा दिया है. 8 अक्टूबर को हमारी सरकार बनने के बाद मैं शपथ बाद में लूंगा, पहले 25 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम किया जाएगा.


मुख्यमंत्री ने कहा, "आप लोगों की बात सुनने के लिए सीएम हाउस के दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं. आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. किसी को पूछने की जरूरत नहीं है. आपकी सेवा में हमारी सरकार लगातार आगे बढ़कर काम कर रही है."



‘10 सालों में बीजेपी ने विकास को एक नई दिशा दी’
नायब सैनी ने कहा कि नारनौंद में इस बार बीजेपी के पक्ष में बदलाव की बयार है. रामकुमार गौतम ने भी नारनौंद वासियों को आश्वस्त किया है कि आगे की आपकी सेवा अब कैप्टन अभिमन्यु करेंगे. भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 10 सालों में इस पूरे इलाके के विकास को एक नई दिशा दी है.


सीएम ने कहा, "दूसरी तरफ बाबू-बेटे हैं जो भर्ती रोको गैंग का संचालन कर रहे हैं. लेकिन, नारनौंद की सरदारी के सामने मैं युवाओं को वचन देता हूं कि मैं खुद शपथ लेने से पहले 25 हजार युवाओं की जॉइनिंग कराऊंगा. 8 अक्टूबर को बीजेपी तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है और इस सरकार में नारनौंद की एक बार फिर मजबूत भागीदारी होगी.


यह भी पढ़ें: विनेश फोगाट के खिलाफ जुलाना से टिकट मिलने पर कैप्टन योगेश बैरागी की प्रतिक्रिया, 'मैं हाथ जोड़कर...'