Haryana Exit Poll Result 2024: हरियाणा में बीजेपी को सत्ता से हाथ धोना पड़ा सकता है. एग्जिट पोल के आंकड़े इसी की तरफ इशारा कर रहे हैं. इस बीच एग्जिट पोल को खारिज करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि बीजेपी के पक्ष में नतीजे आएंगे.


सैनी ने कहा, ''हमने बहुत विकास किया है, उसके आधार पर हम कह रहे हैं कि हमें पूर्ण विश्वास है कि हरियाणा में हमारी तीसरी बार सरकार बनेगी, 8 तारीख को नतीजे हमारे पक्ष में आएंगे.''


वहीं पूर्व गृहमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने कहा कि एग्जिट पोल गलत साबित होंगे और बीजेपी की सरकार बनेगी, 8 तारीख को बीजेपी की सरकार बनेगी.






क्या कहते हैं एग्जिट पोल के आंकड़े?


इंडिया टुडे सी वोटर सर्वे के मुताबिक, कांग्रेस को 50 से 58 सीटें मिल सकती है. वहीं बीजेपी के खाते में 20 से 28 सीटें जा सकती है. जेजेपी को 0 से 2 और अन्य को 10 से 14 सीटें मिल सकती है. यहां सरकार बनाने के लिए किसी भी एक पार्टी को 46 सीटों की जरूरत होती है.


भास्कर एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 44 से 54 सीटें मिल सकती है. वहीं बीजेपी 19 से 29, आईएनएलडी गठबंधन 1 से 5, जेजेपी गठबंधन 0 से एक और अन्य 4 से 10 सीटों पर कब्जा जमा सकती है.


रिपब्लिक मैट्रिज के मुताबिक, कांग्रेस को 55 से 62, बीजेपी को 18 से 24, जेजेपी को 0 से 3, आईएएलडी को 3 से 6 और अन्य को 2 से 5 सीटें मिल सकती है.


एग्जिट पोल के आंकड़े नतीजों में बदलते हैं तो ये बीजेपी के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा. वहीं कांग्रेस के लिए संजीवनी होगी. दरअसल, राज्य में 10 साल से बीजेपी की सरकार है और कांग्रेस विपक्ष में है. नतीजों की घोषणा 8 अक्टूबर को होगी.


हरियाणा में वोटिंग खत्म, 8 अक्टूबर को नतीजे, जानें- कहां सबसे ज्यादा और कहां सबसे कम वोटिंग?