CM Nayab Singh Saini on Congress: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विपक्ष की भूमिका भी ठीक नहीं है. किसानों को भड़काकर अपनी सर्वार्थ सिद्धि का काम करते हैं. अभी उनके एक किसान नेता का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कह रहे हैं कि हमने कांग्रेस के लिए काम किया. उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि कांग्रेस पार्टी ने किस तरह से किसानों को भड़काकर देश को नुकसान पहुंचाने का काम किया है. 


सीएम सैनी ने आगे कहा कि कांग्रेस ने युवाओं के बीच सैनिकों के बारे में और खिलाड़ियों के बारे में दुष्प्रचार किया है. लेकिन मैं इसके लिए धन्यवाद देना चाहूता हूं कि लोगों ने उस काम पर मुहर लगाई है जो पिछले 10 सालों में सरकार ने मजबूती से किए हैं.


‘सफलता नहीं मिलती तो EVM पर सवाल खड़े करते हैं’
वहीं कांग्रेस द्वारा ईवीएम पर सवाल खड़े करने पर सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि इनका ये परंपरागत रहा है कि इनको (कांग्रेस) जब सफलता नहीं मिलती तो वे ईवीएम पर सवाल खड़े करते हैं. लेकिन हरियाणा में पीएम मोदी की नीतियों की जीत हुई है. कांग्रेस के झूठ की हार हुई है ये लोग समझ चुके हैं. कांग्रेस का झूठ अब बिकने वाला नहीं है. अब तो पीएम मोदी की गारंटी है, जो देश में चल रही है और पीएम मोदी की गारंटी पर देश को विश्वास है. 


उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में पीएम मोदी ने भारत का नाम दुनिया में चमकाया है. हमारा भारत एक गति से आगे बढ़ा है. पीएम मोदी का संकल्प है कि 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र बनेगा, उस विकसित राष्ट्र के अंदर हमारा हरियाणा मजबूती से पीएम मोदी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है.


बता दें कि सोमवार को सीएम नायब सिंह सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली गुवाहाटी में मां कामाख्या देवी मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा.


यह भी पढ़ें: हरियाणा में शपथ ग्रहण के साथ होगा BJP का शक्ति प्रदर्शन, PM मोदी समेत मौजूद रहेंगे ये बड़े नेता