Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के दावेदारों के नाम पर अटकलें जारी हैं. कुमारी सैलजा के बाद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सीएम पद के लिए दावेदारी पेश की है. उन्होंने कहा कि हर आदमी में मुख्यमंत्री बनने की आकांक्षा होती है, कुमारी सैलजा भी बड़ी नेता हैं.
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आगे कहा था, "हम 3 आदमी CM पद के उम्मीदवार हैं- सैलजा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और मैं खुद." सुरजेवाला के इस बयान पर प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने सुरजेवाला को सलाह देते हुए कहा कि कहीं आपकी हालत कुमारी सैलजा की तरह खराब न हो जाए.
रणदीप सिंह सुरजेवाला पर क्या बोले सीएम सैनी?
दरअसल, सीएम नायब सिंह सैनी से सवाल किया गया था कि रणदीप सिंह सुरजेवाला ने खुद को सीएम पद का दावेदार बताया है. इसपर उन्होंने कहा, "ये उनकी पार्टी का अंतरिम मामला है. वहां परिवार से बाहर कुछ नहीं चलता. रणदीप सुरजेवाला को भी सलाह है कि कहीं आपकी हालत भी कुमारी सैलजा की तरह हालत खराब न हो जाए. जैसे किरण चौधरी के साथ भी उन्होंने किया है, फिर अब सैलजा की बारी है और इसके बाद कहीं रणदीप सिंह सुरजेवाला की बारी न हो."
सीएम सैनी ने कहा, "इस बात का रणदीप सुरजेवाला ध्यान रखें. क्योंकि यहां (कांग्रेस) पर परिवारवाद को महत्व दिया जाता है."
बता दें कि कांग्रेस बिना सीएम फेस के चुनाव लड़ रही है, जिसकी वजह से भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा और अब रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सीएम पद की दावेदारी की है. वहीं, पार्टी में उप मुख्यमंत्री पद को लेकर भी मारामारी चल रही है. रेवाड़ी से कांग्रेस उम्मीदवार चिरंजीव राव डिप्टी सीएम पद की दावेदारी कर चुके हैं. इसके अलावा, फरीदाबाद एनआईटी से कांग्रेस उम्मीदवार नीरज शर्मा भी उप मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: हरियाणा में अरविंद केजरीवाल का दावा, 'कहोगे सत्ता में तो आ नहीं रहे, काम कैसे करोगे? मैं कहता हूं...'