Haryana News: थानेसर से कांग्रेस प्रत्याशी अशोक अरोड़ा (Ashok Arora) ने सीएम नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) पर हमला बोला है. अशोक अरोड़ा ने कहा कि सीएम सैनी का बहीखाता सही हो जाएगा और लाडवा की जनता उन्हें वापस नारायणगढ़ भेज देगी. बता दें कि सीएम सैनी ने नारायणगढ़ से सबसे पहले चुनाव लड़ा था लेकिन तब उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
अशोक अरोड़ा ने कहा, ''नायब सिंह सैनी का बहिखाता सही ठीक हो जाएगा. वह नारायणगढ़ से कुरुक्षेत्र आए और फिर करनाल आए और अब लाडवा की जनता उन्हें वापस नारायणगढ़ भेज देगी.'' नायब सिंह सैनी ने 2010 में नारायणगढ़ से विधानसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें कांग्रेस के रामकृष्ण गुर्जर के हाथों बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. 2014 में बीजेपी ने उन्हें फिर टिकट दिया और वह 24,361 वोटों के अंतर से जीत गए और रामकृष्ण गुर्जर को हराया था.
नारायणगढ़ से बदलता रही है सैनी की सीट
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें कुरुक्षेत्र से टिकट दिया और उन्होंने वहां जीत दर्ज की. लेकिन इस साल जब मनोहर लाल खट्टर ने सीएम पद छोड़ा तो उनकी जगह नायब सिंह सैनी करनाल से विधानसभा उपचुनाव में खड़े हुए और जीत हासिल की. इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उनकी सीट बदल दी और उन्हें लाडवा से टिकट दिया है. लाडवा में सीएम सैनी का मुकाबला वर्तमान कांग्रेस विधायक मेवा सिंह से है. अगर सीएम सैनी यह चुनाव जीत जाते हैं तो लाडवा सीट दोबारा बीजेपी के पास चली जाएगी जो पार्टी ने 2019 में गंवाई थी.
थानेसर में क्या है अशोक अरोड़ा की स्थिति?
बता दें कि अशोक अरोड़ा जो नायब सिंह सैनी को लेकर यह दावा कर रहे हैं वह 2019 में आईएएनएलडी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे. उन्होंने जब आईएनएलडी ज्वाइन की थी तब वह इस पार्टी के उपाध्यक्ष थे. वह थानेसर से भी विधायक रहे हैं. 2014 और 2019 के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. दोनों ही बार उन्हें सुभाष सुधा ने हराया था. इस बार भी उनका मुकाबला सुभाष सुधा से ही है.
ये भी पढ़ें - हरियाणा में बढ़ा कांग्रेस का कुनबा, मनोहर लाल खट्टर के भतीजे रमित खट्टर ने थामा 'हाथ'