हरियाणा में AAP के साथ गठबंधन करेगी कांग्रेस? दीपक बाबरिया ने किया बड़ा खुलासा
Haryana Assembly Election: हरियाणा में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने इसको लेकर बयान दिया है.
Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव में क्या कांग्रेस का आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन होगा, ये सवाल चर्चा में आ गया है. इस बीच हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और इंडिया गठबंधन के अन्य दलों से गठबंधन पर बात चल रही है. समय आने पर पूरी जानकारी देंगे.
दरअसल, लोकसभा चुनाव हरियाणा और दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने मिलकर लड़ा था. वहीं हरियाणा में पांच सीटें और दिल्ली में सभी सातों सीटों पर पराजय मिलने के बाद ये बात सामने आई थी कि दोनों ही दल अब हरियाणा विधानसभा चुनाव अलग-अलग लड़ सकते हैं. लेकिन अब कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया के बयान के बाद एक बार फिर दोनों दलों के बीच गठबंधन की चर्चा तेज हो गई है.
दिल्ली में अलग-अलग लड़ने का कर चुके हैं ऐलान
हालांकि अगले साल दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने ये पहले ही साफ कर दिया है कि यहां दोनों पार्टी अलग-अलग ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगी. कांग्रेस और आप दोनों पार्टियों की तरफ से गठबंधन पर इनकार कर दिया गया.
दिल्ली में AAP को घेर रही कांग्रेस
उधर, पिछले दिनों दिल्ली के राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर में छात्रों की मौत समते दूसरे कई मुद्दों पर कांग्रेस ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार को निशाने पर लिया. दिल्ली में आप पर कांग्रेस के इन हमलों को देखकर भी ये समझा जा रहा था कि अब दोनों ही दल हरियाणा में गठबंधन कर साथ नहीं आएंगे. लेकिन दीपक बाबरिया के आज के बयान के बाद कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. देखना होगा कि आने वाले समय में हरियाणा में आप और कांग्रेस गठबंधन करती हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें