क्या कांग्रेस ने हरियाणा के लिए जारी कर दी कैंडिडेट की लिस्ट? वायरल फोटो पर आया पार्टी का जवाब
Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अभी आधिकारिक तौर पर प्रत्याशियों की कोई लिस्ट जारी नहीं की है लेकिन सोशल मीडिया पर एक लिस्ट वायरल हो गई है.
Haryana News: सोशल मीडिया पर हरियाणा में कांग्रेस प्रत्याशियों (Congress Candidate) की लिस्ट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. अब हरियाणा कांग्रेस की ओर से बयान जारी कर कहा है गया है कि यह फेक लिस्ट है. इसके लिए कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाए हैं.
हरियाणा कांग्रेस ने इस स्क्रीनशॉट को शेयर कर लिखा, ''कांग्रेस बोली ये कैंडिडेट लिस्ट फेक है. 10 साल से हरियाणा को ठग रहे ठगों से सावधान रहें. सतर्क रहें. अक्टूबर चार भाजपा बाहर.'' यह कांग्रेस की प्रेस रिलीज का स्क्रीनशॉट बताया जा रहा है जिसमें 16 प्रत्याशियों के नाम है. इनमें कालका, पंचकुला, नरायणगढ़. अंबाला सिटी, मुलाना, लडवा, थानेशर, शाहबाद, यमुनानगर, कैथल, अंबाला कैंट के नाम भी शामिल हैं. इस लिस्ट को कांग्रेस ने फर्जी बताया है.
10 साल से हरियाणा को ठग रहे ठगों से सावधान रहें...सतर्क रहें।#अक्टूबर_चार_भाजपा_बाहर#fakenews pic.twitter.com/crw95lB3zV
— Haryana Congress (@INCHaryana) August 31, 2024
लिस्ट में सुरजेवाला का भी नाम
हैरानी की बात यह है कि इसमें रणदीप सुरजेवाला का भी नाम है जिन्हें कैथल से प्रत्याशी दिखाया गया है. हालांकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के मीडिया को-ऑर्डिनेटर ने कहा कि ऐसी कोई सूची जारी नहीं की गई है. बता दें कि अभी आधिकारिक तौर पर कांग्रेस की प्रत्याशियों की लिस्ट बाहर नहीं आई है.
कब आएगी कैंडिडेट की लिस्ट?
कांग्रेस की वर्किंग कमिटी की सितंबर के पहले सप्ताह में बैठक होनी है और उसके बाद प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया जाएगा. हाल ही में हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने बताया था कि अब तक कुल 50-55 उम्मीदवारों पर चर्चा हुई है. सीडब्ल्यूसी की बैठक 2 या 3 सितंबर को हो सकती है. माना जा रहा है कि इसके बाद लिस्ट जारी होगी.
दीपक बाबरिया ने इस बात के भी संकेत दिए थे जो कि चुनाव नहीं लड़ रहा वह भी सीएम बन सकता है. बाबरिया ने कहा था कि अगर विधायकों का समर्थन और पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का आशीर्वाद है तो फिर वह व्यक्ति भी सीएम बन सकता है जिसने चुनाव नहीं लड़ा है.
ये भी पढ़ें - क्या हरियाणा चुनाव में किस्मत आजमाएंगी विनेश फोगाट? अब खुद दिया यह जवाब