बापू-बेटा कहकर तंज कसने वालों पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा का निशाना, ‘परिवारवाद का आरोप लगाने वालों को मैं…’
Haryana Politics: हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बापू-बेटा कहकर तंज कसने वाले नेताओं पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि हम लंबे संघर्ष के बाद आज यहां तक पहुंचे हैं.
Haryana News: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक्स पर पोस्ट कर विधानसभा चुनाव के दौरान उनको और उनके बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा को बापू-बेटा कहकर तंज कसने वालों पर पलटवार किया. उन्होंने लिखा कि परिवारवाद का आरोप लगाने वालों को मैं बताना चाहता हूं कि मुझे स्वतंत्रता सेनानी रहे मेरे दादा और पिता पर गर्व है. देश के संविधान पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के साथ मेरे पिता स्व. रणबीर सिंह के हस्ताक्षर हैं और वे एकमात्र ऐसे नेता हैं जो विभिन्न 7 सदनों के सदस्य रहे हैं. हम लंबे संघर्ष के बाद आज यहां तक पहुंचे हैं.
बता दें कि विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने बापू-बेटा कहकर तंज कसा था. उन्होंने कहा कि बापू-बेटा लगे हुए हैं. उनके अलावा कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशेर गोगी ने कहा था कि कांग्रेस में बापू-बेटा वन वे ट्रैफिक थी. इसके साथ पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने भी बाबू-बेटा कहकर पिता-पुत्र पर खूब तंज कसे थे.
विधानसभा सत्र के दौरान भी हुड्डा ने बोला हमला
हरियाणा विधानसभा सत्र के दौरान भी कांग्रेस नेता हुड्डा का दर्द दिखाई दिया था. उन्होंने विधानसभा में बोलते हुए कहा कि हमारा तो परिवारवाद हो गया, लेकिन अपनी पार्टी तो देखा. मुझे किसी के बच्चों से कोई ईर्ष्या नहीं है, मैं तो खुश होकर आर्शीवाद देता हूं. मुझे तो मेरे परिवार पर गर्व है. उनका ये बयान खूब वायरल भी हो रहा है.
सत्र के दौरान हुड्डा ने बीजेपी के भारी बहुमत के दावे पर भी पलटवार किया उन्होंने कहा कि बीजेपी की तरफ से बार-बार कहा जा रहा है कि भारी बहुमत से जीत दर्ज की है भई कितनी वोट आई आपकी 39.8 प्रतिशत आपकी आई होगी तो हमारी 39.4-5 प्रतिशत हमारी भी है. 0.5 प्रतिशत का ही तो फर्क है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र है लोकतंत्र में लोगों को राज होता है लेकिन कई दफा लोकतंत्र हार जाता है और तंत्र जीत जाता है इस बार हरियाणा में तंत्र जीता है लोकतंत्र हारा है. हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने इस बार 90 में से 48 सीटें जीती हैं. वहीं कांग्रेस 37 सीटें ही जीत पाई.
यह भी पढ़ें: हरियाणा: शादी के अगले ही दिन पति और सास को नशीली चाय पिलाकर दुल्हन हुई फरार, कीमती सामान भी ले उड़ी