Rohtak Murder Case: हिमानी नरवाल की हत्या से हरियाणा की राजनीति में हड़कंप, जानें अब तक क्या हुआ?
Himani Narwal Murder Case: हरियाणा कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या मामले में रोहतक पुलिस अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. न ही पुलिस यह बता पा रही है कि उसकी हत्या और कब हुई?

Himani Narwal Murder News: हरियाणा में नगर निकाय चुनाव के बीच रोहतक-दिल्ली हाईवे सांपला बस स्टैंड के पास प्रदेश महिला कांग्रेस नेता का शव मिलने के बाद से सियासी घमासान का माहौल है. हत्या का यह मामला सामने आने के बाद प्रदेश कांग्रेस ने मृतका की पहचान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ रोहतक में युवा कांग्रेस की पदाधिकारी हिमानी नरवाल के रूप में की है. इस घटना के बाद से रोहतक पुलिस हरकत में है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है, लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
रोहतक पुलिस अभी तक यह नहीं बता पाई है कि हिमानी की हत्या क्यों, कब और कैसे हुई? डीएसपी सांपला और एसआईटी इंचार्ज रजनीश कुमार ने इस मामले में एसआइटी का गठन कर दिया है. जानें- हत्याकांड सामने आने के बाद से अब तक क्या हुआ?
- डीएसपी सांपला रजनीश कुमार ने बताया कि जिस सूटकेस में हिमानी नरवाल की लाश मिली, वह उसी का ही सूटकेस था. मृतिका की जिस दिन हत्या हुई उस दिन सुबह तक अपने परिवार के संपर्क में थी. फिलहाल सभी सीसीटीवी कैमरा की फुटेज पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली है. परिवार ने अभी तक किसी के ऊपर कोई शक नहीं जताया है. हर एंगल पर मामले की जांच की जा रही है.
- रोहतक पुलिस ने हिमानी नरवाल मर्डर केस का खुलासा करने और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 5 टीमें बनाई हैं.
- रोहतक पुलिस ने हिमानी के घर के आसपास के सभी सीसीटीवी खंगाले हैं. रोहतक पुलिस की साइबर टीम हिमानी का सोशल मीडिया अकाउंट खंगाल रही है. जहां पर सूटकेस में लाश मिली, वहां पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है.
- हिमानी नरवाल के परिजनों के मुताबिक 20 फरवरी को कुंभ स्नान के लिए परिवार के साथ गइ थी. 24 को दिल्ली वापस आई थी. फिर 25 फरवरी को हिमानी नरवाल रोहतक आ गई थी. परिवार के अनुसार 27 फरवरी को उनकी हिमानी से आखिरी बात बात हुई थी.
- हिमानी नरवाल को 28 फरवरी को हुड्डा की रैली में जाना था, लेकिन उस दिन कॉल करने पर उसका नंबर बंद मिला. पार्टी के कई लोगों से भी उसकी कई बार कहासुनी हुई थी, जिन्हें लगता होगा कि वो ज्यादा आगे बढ़ रही है, वे उससे खुश नहीं थे.
- हिमानी नरवाल भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ श्रीनगर तक गई थी. हिमानी रोहतक में रहकर एलएलबी कर रही थी. रोहतक के पास उसकी नानी भी रहती है.
- हिमानी के भाई ने कहा कि घर के दरवाजे जिस तरह से बंद उससे साफ है कि उसे हिमानी ने बंद नहीं किया होगा. हिमानी घर के हर दरवाजे को लॉक कर रखती थी. जिस सूट केस में हिमानी का शव मिला वो सूट केस भी हिमानी का ही था.
- हिमानी के बड़े भाई की साल 2011 में हत्या हुई थी. उसका परिवार दिल्ली में रहता था.
- रोहत पुलिस के मुताबिक महिला रोहतक के विजय नगर की निवासी थी और उसकी उम्र करीब 22 वर्ष थी. सबसे पहले कुछ राहगीरों ने सूटकेस को देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी.
- लोगों की सूचना पर सांपला थाने के निरीक्षक बिजेंद्र सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.
- हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक में हुई इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. हुड्डा ने एक बयान में कहा, ‘‘इस तरह से हत्या करना और उसका शव सूटकेस में मिलना बेहद दुखद तथा चौंकाने वाला है. यह अपने आप में प्रदेश की कानून व्यवस्था पर एक धब्बा है, इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय एवं निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों को जल्द से जल्द सख्त सजा मिलनी चाहिए.’’
- उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अगर ऐसी कोई घटना होती है तो सरकार और पूरी कानून व्यवस्था को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति ऐसी हरकत करने से पहले हजार बार सोचे.
- दिल्ली कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि हिमानी नरवाल की हत्या सिर्फ कानून और व्यवस्था का मामला नहीं है. यह कांग्रेस को कमजोर करने की साजिश है.
- दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या पद दुख जताया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
- हिमानी नरवाल की बर्बर हत्या को नेशनल कांग्रेस ने दुखद और पीड़ादायक घटना करार दिया है. कांग्रेस ने ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को शांति और उनके परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दें. इस मुश्किल समय में हम पूरे परिवार के साथ खड़े हैं. हिमानी के साथ हुई इस क्रूर और शर्मनाक घटना की निष्पक्ष जांच हो और अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले.
- कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने कहा कि रोहतक से पार्टी कार्यकर्ता हिमानी नरवाल राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हुई थी. उसने राहुल गांधी के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो भी साझा किया था. वह रोहतक में दीपेंद्र हुड्डा और भूपेंद्र हुड्डा के चुनाव प्रचार में भी सक्रिय थी.
- रोहतक से कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने हत्या की एसआईटी से जांच कराने की मांग की है. पुलिस को आशंका है कि हिमानी नरवाल की हत्या चुन्नी से गला दबा की गई है.
- हिमानी की मां ने एक न्यूज वेबसाइट से बातचीत में अपनी बेटी के लिए न्याय की मांग की है. उन्होंने कहा कि मेरी बेटी ने छोटी सी उम्र में बहुत कुछ दांव पर लगाया था. यह पूछे जाने पर कि हत्या के पीछे कौन हो सकता है, के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं तो किसी को जानती नहीं हूं, लेकिन पार्टी के बहुत से लोग मेरे घर आते थे. ऐसे में इसके पीछे किसी का भी हाथ हो सकता है. हरियाणा सरकार मेरी बेटी को न्याय दिलाए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
