हरियाणा में निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस नेता की पार्टी को नसीहत, बोले- 'अपने घमंड को छोड़ें और...'
Haryana News: कांग्रेस नेता कुलदीप शर्मा ने नसीहत देते हुए कहा कि निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं को अपना अहम छोड़कर आपस में बैठकर बात करनी चाहिए.
Haryana News: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बाद अब निकाय चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है. इस बीच हरियाणा कांग्रेस नेता और पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है. शर्मा अपनी ही पार्टी को नसीहत दे डाली है. साथ ही चेतावनी भी दी है कि अगर पार्टी नहीं संभली तो समय निकल जाएगा.
कांग्रेस नेता कुलदीप शर्मा ने कहा, "हरियाणा में स्थानीय निकायों के, नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिकाओं के चुनाव आ रहे हैं. कांग्रेस को इनके महत्व को समझना चाहिए. हम बहुत सी अर्बन सीटों पर हारे हैं तो इसके इंपोर्टेंस को अगर कांग्रेस आज भी नहीं समझेगी तो फिर टाइम निकल जाएगा."
VIDEO | Haryana: "(Congress) should understand the importance of the local body polls and municipal corporation elections, which will soon be held. If Congress does not understand its importance, then time will pass. If BJP continues is in power in municipal corporations, then it… pic.twitter.com/6n9nFNR7Ib
— Press Trust of India (@PTI_News) January 1, 2025
'अपने अहम को छोड़ें कांग्रेस नेता'
नगर निगम, नगर निकायों पर बीजेपी का कब्जा रहता है, जो कि शहरों को प्रभावित करता है. कांग्रेस को रणनीति बनानी चाहिए. कांग्रेस के नेताओं को या तो खुद ही अपने इस हाल को देखकर कांग्रेस पर तरस खाना चाहिए. अपने अहम और प्रतिष्ठा को त्यागकर आपस में बैठकर बात करनी चाहिए.
चुनाव के बाद भी संगठन पर उठाए थे सवाल
इससे पहले भी हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद उन्होंने पार्टी नेताओं पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के संगठन नहीं होने की वजह से कांग्रेस को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में आपसी तालमेल की कमी रही, जिसके बाद ये परिणाम देखने को मिले. उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस का संगठन बूथ लेवल पर भी नहीं था, इसके मुकाबले बीजेपी पन्ना प्रमुख तक पहुंच गई.
ये भी पढ़ें
राकेश टिकैत की अपील, 'एकजुट हो चौटाला परिवार', जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनशन पर क्या बोले?