'हरियाणा चुनाव में 10 सीट भी नहीं जीत पाएगी’, रणदीप सुरजेवाला के दावे से BJP की बढ़ेगी बेचैनी!
Haryana Election 2024: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया कि बीजेपी 10 सीटों पर भी जीत दर्ज नहीं कर पाएगी. इससे पहले सोमवार को उन्होंने कांग्रेस के भारी बहुमत से सत्ता में आने का दावा किया था.
!['हरियाणा चुनाव में 10 सीट भी नहीं जीत पाएगी’, रणदीप सुरजेवाला के दावे से BJP की बढ़ेगी बेचैनी! congress leader Randeep Surjewala claimed bjp not able to touch majority mark in Haryana Assembly Election 2024 'हरियाणा चुनाव में 10 सीट भी नहीं जीत पाएगी’, रणदीप सुरजेवाला के दावे से BJP की बढ़ेगी बेचैनी!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/10/a5e461f83b404530b61d005a6f3b312e1725952805569743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में बीजेपी तीसरी बार सत्ता में आने के लिए जोर आइमाइश कर रही है. वहीं कांग्रेस भी सत्ता में वापसी के लिए मजबूती से मैदान में उतरी है. इसी बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी इस बार 10 का आकंड़ा भी नहीं छू पाएगी.
दरअसल, आज तक के एक इंटरव्यू के दौरान जब कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला से पूछा गया कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी 10 सीटों से पांच सीटों पर आ गई है. वहीं विधानसभा चुनावों में बीजेपी-कांग्रेस में मुकाबला बराबरी का लग रहा है. इसपर कांग्रेस नेता ने कहा कि हरियाणा लोकसभा और विधानसभा चुनावों में अलग-अलग तरीकों से वोट करता रहा है. अचंभा मत मानिएगा अगर बीजेपी 10 सीटों का आकंड़ा भी न छू पाए.
‘भारी बहुमत से सत्ता में आएगी कांग्रेस’
इससे पहले कैथल में एक सभा के दौरान रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दावा किया कि कांग्रेस भारी बहुमत से सत्ता में आएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर कैथल जिले में एक विश्वविद्यालय और मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा. उन्होंने यहां तक कहा कि 2.2.5 साल के अंदर हम मेडिकल कॉलेज के निर्माण का काम पूरा कर लेंगे. हम सभी लंबित परियोजनाओं पर काम करेंगे. सुरजेवाला ने कहा हम पहले साल में शहर में हुए सभी नुकसान की भरपाई करेगें, पुराने कैथल के गौरव को वापस लाएंगे.
वहीं कैथल में रविवार को एक सभा को संबोधित करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी सरकार ने 10 सालों के शासन में युवाओं को बर्बाद और प्रताड़ित करने का काम किया है. युवा जमीन बेचकर विदेशों की ओर पलायन करने को मजबूर हो गए है. सरकार ने 13 हजार पदों को खत्म कर दिया है. प्रदेश के सरकारी विभागों में 2 लाख के करीब पद खाली पड़े हैं.
यह भी पढ़ें: हरियाणा चुनाव के लिए AAP ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, BJP-कांग्रेस के बागियों को दिया टिकट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)