हरियाणा में नेता विपक्ष कौन? विधायकों से मिलकर अजय माकन ने भांपा मूड
Haryana Politics: हरियाणा में सरकार का गठन हो गया है. अब तक कांग्रेस विपक्ष का नेता नहीं चुन पाई है. इसके लिए हालांकि प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसलिए कांग्रेस पर्यवेक्षक हरियाणा दौरा कर रहे हैं.
Haryana News: हरियाणा में कांग्रेस की विधायक दल की आज (18 अक्टूबर) बैठक बुलाई गई. इसमें एक प्रस्ताव पारित किया गया. हरियाणा चुनाव के दौरान कांग्रेस की ओर से पर्यवेक्षक बनाए गए अजय माकन ने कहा कि बैठक में एक प्रस्ताव पारित हुआ है कि नेता विपक्ष का चुनाव पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व करेगा और ये प्रस्ताव पार्टी अध्यक्ष को भेजा जाएगा.
फीडबैक केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा- माकन
अजय माकन ने कहा, ''पार्टी नेतृत्व चाहता था कि सभी विधायकों से अकेले-अकेले भी मीटिंग हो इसलिए सभी विधायकों से अलग-अलग भी मुलाकात हुई है और उनकी राय जानी है. ये सारी फीडबैक केंद्रीय नेतृत्व को भेजे जाएंगे.''
विधायकों से अलग-अलग मुलाकात कर रहे पर्यवेक्षक
हरियाणा में कांग्रेस के तीनों ऑब्जर्वर विधायकों से एक-एक कर के मिल रहे हैं. अजय माकन, प्रताप सिंह बाजवा और अशोक गहलोत बारी बारी सारे विधायकों से मिल रहे हैं. अंबाला शहर से विधायक निर्मल सिंह ने कहा है कि पार्टी केंद्रीय नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष का चुनाव करेगा.
हरियाणा में कांग्रेस को अपेक्षित परिणाम नहीं मिल पाए. वह 10 साल के गैप के बाद सत्ता में वापसी का दावा कर रही थी लेकिन 8 अक्टूबर को जब नतीजे आए तो उससे कांग्रेस के खेमे में मायूसी भर गई. हालांकि कांग्रेस ने पिछले बार के चुनाव की तुलना में अपना प्रदर्शन सुधारा है. इसके सीटों की संख्या बढ़ गई है.
पर्यवेक्षकों के फीडबैक से तय होगा LOP
सीएम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा में बीजेपी की सरकार का गठन हो गया है. अब विपक्ष को अपना नेता चुनना है. इसी के लिए कांग्रेस की ओर से कवायद शुरू कर दी गई है. इसकी जिम्मेदारी एकबार फिर पर्यवेक्षकों को दी जा रही है जिनके फीडबैक के आधार पर दिल्ली में कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व को निर्णय लेना है.
ये भी पढ़ें- पराली जलाने वाले किसानों पर होगी FIR, सैनी सरकार के आदेश पर भड़कीं कांग्रेस सांसद सैलजा