Vinesh Phogat Oath News: कांग्रेस की नवनिर्वाचित विधायक विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने आज (25 अक्टूबर) विधानसभा में पद और गोपनीयता की शपथ ली. शपथ ग्रहण के दौरान विनेश खिलाड़ी वाली वेशभूषा में विधानसभा पहुंची थीं जो कि काफी चर्चा में हैं. इस पर विनेश ने कहा कि 'मैं खिलाड़ी हूं, खिलाड़ी रहना चाहती हूं. खिलाड़ी की जब भावना आहत होती है, उस भावना से आई हूं.'
विनेश फोगाट ने विधानसभा में शपथ लेने के बाद 'जय किशान, जय जवान, जय हरियाणा, खेलते खिलाड़ी लड़ते नौजवान जिंदाबाद' का नारा लगाया. उन्हें नारा लगाते देख एक्टिंग स्पीकर भी मुस्कुराते नजर आए. विनेश जुलाना विधानसभा सीट से पहली बार विधायक निर्वाचित हुई हैं. ओलिंपिक के फाइनल में पहुंचने के कारण वह काफी चर्चा में रही हैं. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन किया था.
अब मेरी लड़ाई शुरू होगी- विनेश फोगाट
उधर, विधानसभा पहुंचने से पहले उन्होंने मीडिया से बात की. विनेश ने कहा, ''आधिकारिक तौर पर शपथ लेने के बाद मैं विधायक बन जाऊंगी. लोगों ने जिम्मेदारी दी है. मैंने चुनाव प्रचार में कहा था कि जब मैं विधानसभा में कदम रखूंगी तो मेरी लड़ाई शुरू होगी. अभी तो लोगों ने लड़ा है. अब पांच साल तक लोगों की लडा़ई सदन में लड़ूंगी.'' कांग्रेस ने अभी तक नेता प्रतिपक्ष पर फैसला नहीं किया. इसको लेकर जब विनेश से पूछा गया कि कब तक नेता प्रतिपक्ष चुन लिया जाएगा, इस पर उन्होंने कहा, ''मुझे इस बार में जानकारी नहीं है.''
हरियाणा में आज नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जा रही है. शपथ ग्रहण के दौरान एक्टिंग स्पीकर के मसले पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नाराजगी जाहिर की है और कहा कि मैं पहली बार एक्टिंग स्पीकर टर्म सुन रहा हूं, जबकि हमेशा प्रो-टेम स्पीकर होता है. इस पर सीएम नायब सिंह सैनी ने उन्हें 2005 और 2009 में इसी तरह एक्टिंग स्पीकर टर्म का इस्तेमाल किए जाने की जानकारी दी.
ये भी पढे़ं - हरियाणा विधानसभा में क्यों भड़के भूपेंद्र सिंह हुड्डा? बोले- 'मैं 6 बार सदस्य रहा हूं, लेकिन कभी भी...'