Mohanlal Badoli News: हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष मोहनलाल बडौली और गायक रॉकी मित्तल पर रेप के आरोप के बाद सियासी बवाल खड़ा हो गया है. कांग्रेस ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.


कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, ''बीजेपी का चाल-चरित्र चेहरा सामने आ गया है. बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ की जो बात करते थे, ऐसा लगता है कि बीजेपी नेताओं से ही बेटियों को बचाओ. उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए, मामला सरकारी नौकरी के बदले रेप का है.''






उन्होंने कहा, ''जांच में सभी बातें सामने आनी चाहिए कि उनको कौन-कौन बचाने की साजिश में थे. बीजेपी को देश की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए. दूध का दूध, पानी का पानी होना चाहिए.'' 


मोहनलाल बडौली पर क्या है आरोप?


मोहनलाल बडौली और गायक रॉकी मित्तल पर हिमाचल प्रदेश के कसौली थाने में 13 दिसंबर को एफआईआर दर्ज की गई. दोनों पर  7 जुलाई 2023 को घटना को अंजाम देने का आरोप है. दावा है कि बडौली ने सरकारी नौकरी का झांसा देकर रेप किया. वहीं रॉकी मित्तल ने अभिनेत्री बनाने का झांसा दिया. इसके साथ ही जान से मारने की धमकी का भी आरोप लगाया गया है.


एफआईआर के मुताबिक, पीड़िता ने शिकायत में कहा है कि मेरी अश्लील फोटो व वीडियो भी बना ली. उन्होंने हमें धमकी दी कि तुम्हें गायब करवा दूंगा. कहीं तुम्हारा पता नहीं चलेगा, अगर तुमने यह बात कमरे से बाहर किसी को बतायी या पुलिस को कुछ भी बताया.


अवसाद, प्रेम में धोखा, बेरोजगारी, IIT Bombay वाले ‘बाबा’ अभय सिंह को लेकर सोशल मीडिया पर चौंकाने वाले दावे