Haryana Congress on Kuldeep Bishnoi: हरियाणा से बीजेपी के पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर कांग्रेस उनकी चुटकी लेते दिख रही है. दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई के स्वागत में उन्हें माला पहनाई गई और फिर उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ में फोटो खिंचवाई. हालांकि, उनके सामने जो कुर्सिया रखी गई हैं, वो खाली पड़ी हैं. ये वीडियो कांग्रेस की ओर से पोस्ट किया गया और कैप्शन में लिखा गया, "भव्य स्वागत, आदमपुर के आ गए रुझान."
दरअसल, हरियाणा कांग्रेस के आधिकारिक एक्स अकाउंट से कुलदीप बिश्नोई का एक पोस्ट शेयर किया गया, जिसमें लिखा था, "'भव्य' स्वागत. आदमपुर के रुझान, दिख रहा हरियाणा का परिणाम.' इस पोस्ट के जरिए कांग्रेस ने तंज कसा कि खाली कुर्सियों ने बता दिया है आदमपुर में बीजेपी के लिए चुनाव परिणाम क्या होने वाला है.
वायरल वीडियो में क्या दिख रहा है?
हरियाणा कांग्रेस ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें करीब 9 से 10 लोग पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई का स्वागत कर रहे हैं. किसी सड़क के किनारे एक छोटा सा आयोजन किया गया है, जिसमें कई कुर्सियां डाली गई हैं, लेकिन लगभग सभी कुर्सियां खाली दिख रही हैं. हालांकि, अभी तक यह कंफर्म नहीं हो सका है कि ये वीडियो कबका और किस जगह का है?
बेटे भव्य बिश्नोई यहीं से लड़ रहे चुनाव
गौरतलब है कि कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई इसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां का वीडियो होने का दावा किया जा रहा है. इससे पहले भव्य बिश्नोई ने आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में भी जीत हासिल की थी. अब इस चुनाव के लिए बीजेपी ने फिर उन्हें टिकट दिया है. ये सीट पांच दशकों से ज्यादा समय से बिश्नोई परिवार के ही पास है.
यह भी पढ़ें: 'मनोहर जी CM कैसे बनेंगे...', हरियाणा में कांग्रेस का विज्ञापन वायरल, BJP ने कार्टून बना हुड्डा पर किया तंज