Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज  प्रचार का आखिरी दिन है. आखिरी दिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी को तगड़ा झटका देकर पूरा गेम पलटने की कोशिश की है. पूर्व सांसद और 1 घंटे पहले तक बीजेपी का प्रचार कर रहे अशोक तंवर अब कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. यह दीगर है कि सिरसा में कुमारी शैलजा ने ही अशोक तंवर को हराया था. इस एक कदम से कांग्रेस ने बीजेपी से दो मुद्दे छीनने की कोशिश की है.


अशोक तंवर की घरवापसी पर कांग्रेस ने भी प्रतिक्रिया दी. कांग्रेस ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- कांग्रेस ने लगातार शोषितों, वंचितों के हक़ की आवाज़ उठाई है और संविधान की रक्षा के लिए पूरी ईमानदारी से लड़ाई लड़ी है. हमारे इस संघर्ष और समर्पण से प्रभावित होकर आज BJP के वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद, हरियाणा में BJP की कैंपेन कमेटी के सदस्य और स्टार प्रचारक अशोक तंवर कांग्रेस में शामिल हो गए. दलितों के हक़ की लड़ाई को आपके आने से और मज़बूती मिलेगी. कांग्रेस परिवार में आपका पुनः स्वागत है, भविष्य के लिए शुभकामनाएं.


हरियाणा में चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले कुछ घंटे पहले अशोक तंवर को कांग्रेस में लाकर पार्टी ने राज्य में गेम पलटने की कोशिश की है. बीजेपी अभी तक कांग्रेस पर आरोप लगा रही थी कि वह कुमारी शैलजा का सम्मान नहीं कर रही है. अब कांग्रेस ने तंवर को पार्टी में शामिल करा के बीजेपी से यह मुद्दा छीनने की कोशिश की है. 


अशोक तंवर के 'हाथ' थामने पर कांग्रेस की पहली प्रतिक्रिया, कहा- 'BJP की कैंपेन कमेटी के सदस्य और...'


बीजेपी ने क्या कहा?
उधर, तंवर के बीजेपी से कांग्रेस में जाने पर अनिल विज ने कहा कि वह प्रवासी पक्षी हैं. इससे बीजेपी को झटका नहीं लगेगा. 


जानकारों का मानना है कि ड्रग मामले में आरोपी तुषार गोयल की कांग्रेस से कथित नजदीकियों के आरोप के मुद्दे को भी खत्म करने की कोशिश की है. इस एक कदम से कांग्रेस ने हरियाणा में दो निशाने साधे हैं. दरअसल बीजेपी ने आरोप लगाया था कि 5,600 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ की जब्ती के मामले में आरोपी तुषार का रिश्ता कांग्रेस से है. हालांकि कांग्रेस ने दावा किया था कि आरोपी को 2022 में ही निष्कासित कर दिया गया था.