हरियाणा में 22 मौजूदा विधायकों को टिकट देगी कांग्रेस, विनेश फोगाट पर कल साफ होगी तस्वीर
Haryana Assembly Election 2024: दीपक बाबरिया ने बताया कि आज 49 सीटों पर चर्चा हुई और 34 सीटों पर नाम तय हो गए. बची हुई 41 सीटों पर कल की बैठक में चर्चा होगी.
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद सभी दलों ने अपनी-अपनी तैयारियों तेज कर दी हैं. इस बीच सोमवार (2 सितंबर) को हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर अहम जानकारी दी.
दीपक बाबरिया ने बताया कि आज 49 सीटों पर चर्चा हुई और 34 सीटों पर नाम तय हो गए. बची हुई 41 सीटों पर कल की बैठक में चर्चा होगी. परसों कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जारी हो सकती है. उन्होंने बताया कि मौजूदा विधायकों में से 22 को टिकट मिलना तय है, करीब तीन विधायकों को लेकर विचार जारी है.
विनेश फोगाट पर तस्वीर कल होगी साफ
हरियाणा कांग्रेस प्रभारी ने ये भी बताया कि विनेश फोगाट को चुनाव लड़ाने को लेकर तस्वीर कल साफ हो जाएगी. उन्होंने कहा कि टिकट का आधार सर्वे है, दो बार से हारने वाले को टिकट नहीं दिया जा रहा.
सांसदों को चुनाव लड़ाने पर नहीं हुई बात- बाबरिया
इसके अलावा उन्होंने अपने पिछले बयान का जवाब देते हुए बताया कि सांसदों को चुनाव लड़ाने को लेकर आलाकमान ने मुझसे कोई बात नहीं की है. इससे पहले उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को चुनाव लड़ने से ज्यादा चुनाव प्रचार पर फोकस करना चाहिए. इसके बाद कुमारी सैलजा और रणदीप सिंह सुरजेवाला के चुनाव लड़ने को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे.
दीपक बाबरिया ने ये भी कहा कि राव नरवीर ने संपर्क किया है, हम चर्चा कर रहे हैं. देवेंद्र बबली मुझ से मिले थे लेकिन किसान आंदोलन के विरोध में उनकी भूमिका को देखते हुए पार्टी में शामिल कराने से मना कर दिया. वहीं देवेंद्र बबली ने बीजेपी का दामन थाम लिया. उधर, कांग्रेस ने ऐलान किया है कि पार्टी हरियाणा में चुनाव बिना सीएम फेस के लड़ेगी.
ये भी पढ़ें
कांग्रेस का बड़ा फैसला, बिना CM चेहरे के लड़ेगी हरियाणा विधानसभा का चुनाव