Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर चर्चा जोर पकड़ रही है. इस बीच हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने आप के बात बातचीत की. मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए हम जो कुछ भी कर सकते हैं, वो करेंगे.


न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कांग्रेस नेता दीपक बाबरिया ने कहा, ''हमारी बात उनसे चल रही है. विन विन सिचुएशन वाला समझौता ही हो सकता है. कोई भी समझौता तभी होता है जब दोनों पक्षों के लिए जीत की स्थिति हो. हम ऐसे समाधान पर काम कर रहे हैं जिससे हम दोनों को फायदा हो.''






उन्होंने आगे कहा, ''एक दो दिन में उम्मीद है कि फाइनल हो जाए, नहीं तो हम छोड़ देंगे.'' आप की ओर से 10 सीट मांगने के सवाल पर उन्होंने कहा, ''मैं संख्या के खेल में नहीं पड़ना चाहता. जहां हम दोनों की विन विन सिचुएशन बनती है वहीं समझौता हो सकता है. जो कुछ भी हमें बीजेपी को हराने के लिए करना चाहिए वो हम करेगे. हमारा लक्ष्य बीजेपी को हराना है.''


हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने भी कहा कि हमारा संवाद चलता रहेगा. सीपीआई(एम) और समाजवादी पार्टी ने भी बात करने के लिए संपर्क किया है, उनसे कल बात होगी. हम भी ऐसी सीट तलाश रहे हैं जो उन्हें दे सकें.


सूत्रों के मुताबिक, हरियाणा में गठबंधन को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच पिछले कुछ दिनों से लगातार बातचीत चल रही है. आम आदमी पार्टी 10 सीटें मांग रही है. वहीं, कांग्रेस 7 सीट देने के लिए तैयार है. लोकसभा की तर्ज पर हरियाणा विधान सभा चुनाव में भी आप से गठबंधन को लेकर राहुल गांधी भी इच्छा जाहिर कर चुके हैं. 


हरियाणा में एक ही फेज में चुनाव होगा. हरियाणा में पांच अक्टूबर को वोटिंग होगी, जबकि नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित होंगे. शनिवार (31 अगस्त) को निर्वाचन आयोग ने हरियाणा चुनाव के लिए वोटिंग और मतगणना की तारीखों में बदलाव किया था.


ये भी पढ़ें:


कितनी कठिन है बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट की चुनावी राह? समझें दोनों की संभावित सीटों का समीकरण