Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में सीएम चेहरे को लेकर कुमारी सैलजा ने बयान दिया है. इस बीच कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सैलजा के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है. उन्होंने ये भी दावा किया कि कांग्रेस की बड़े बहुमत की सरकार बनेगी.


दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, ''कांग्रेस पार्टी में यही प्रक्रिया है. इसमें कुछ भी गलत नहीं है. पहले एक बार नतीजें आ जाएं और कांग्रेस की सरकार बने उसके बाद पार्टी का हाईकमान ये फैसला करता है.'' 






हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष में लहर- दीपेंद्र हुड्डा


रोहतक से कांग्रेस सांसद ने आगे कहा, "हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष में लहर चल रही है. प्रदेश के लोग बीजेपी के 10 साल के कुशासन से दुखी हैं. लोग चाहते हैं कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बने. हर क्षेत्र में लोगों का अच्छा समर्थन कांग्रेस को मिल रहा है. कांग्रेस की बड़े बहुमत की सरकार बनेगी.''


सीएम चेहरे को लेकर कुमारी सैलजा ने क्या कहा?


न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में हरियाणा में कांग्रेस के सीएम चेहरे पर कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा, "इसका जवाब सिर्फ आलाकमान को देना है और पार्टी हाईकमान ही सीएम फेस को लेकर फैसला करेगी. इसमें कुछ लोग शामिल होंगे और सैलजा उसमें होगी. सीनियरिटी, काम में इन सब चीजों में नाम और राजनीतिक निर्णय, ये सब आलाकमान देखेगा. ऐसे में हाईकमान कुमारी सैलजा को नजरअंदाज तो नहीं करेगा.''


कांग्रेस सांसद सैलजा ने आगे कहा, ''पार्टी के प्रति मेरी प्रतिबद्धता कभी भी सवालों के घेरे में नहीं रही, यह एक ऐसी चीज है जिसे वे जानते हैं और वे इसके बारे में आश्वस्त हैं."


बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि चुनाव के नतीजों की घोषणा 8 अक्टूबर को की जाएगी. इस दिन सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा.


ये भी पढ़ें: हरियाणा में किसकी बनेगी सरकार? शिवराज सिंह चौहान बोले, 'मैं विधानसभा चुनावों के बीच...'