Deepender Singh Hooda on Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीचे कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, "पिछली बार बीजेपी ने हरियाणा में 75 पार का नारा दिया था, लेकिन महज 40 सीटों पर आक कर रुक गई थी. अब 50 सीटों पर जीत की बात कह रही है, लेकिन इस बार कहां आकर रुकेगी ये देखना होगा."
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा में कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा, "यह चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है. अब हरियाणा के लोगों ने मन बना लिया है कि बीजेपी की सरकार जा रही है और कांग्रेस की सरकार आ रही है."
'BJP की B-टीम'
वहीं, INLD और JJP पर निशाना साधते हुए दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि ये दोनों ही पार्टियां बीजेपी की बी-टीम हैं. बहुत से निर्दलीय उम्मीदवार भी ऐसे हैं, जो बीजेपी द्वारा प्रायोजित हैं. लोग ऐसे उम्मीदवारों को नकार रहे हैं.
हरियाणा की जनता से मतदान की अपील
इसके अलावा, कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा की जनता से अपील की है कि घरों से बाहर निकलें और मतदान केंद्रों पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. वहीं, उन्होंने विश्वास जताया है कि इस बार कांग्रेस 60 से ऊपर सीटें लाएगी क्योंकि बीजेपी ने हरियाणा की जनता का बुरा हाल कर दिया है.
हरियाणा में वोटर टर्नआउट पर बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा
वहीं, कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी यही दावा किया है कि इस बार हरियाणा में कांग्रेस आ रही है और बीजेपी जा रही है. यहां सरकार कांग्रेस की बन रही है. वोटर टर्नआउट को लेकर भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि जो रिपोर्ट मिल रही है, उसके हिसाब से मतदान अच्छा हो रहा है.
यह भी पढ़ें: हरियाणा में वोटिंग के बीच BJP का बड़ा एक्शन, नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल सहित 4 नेताओं को पार्टी से निकाला